हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश में चार चरणों में 29 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है। यह चुनाव अप्रैल और मई में होने हैं। लोगों ने चुनाव की तारीख तय होने से पहले ही कई लोगों ने समर वेकेशन पैकेज बुक करवा लिए थे। ऐसे में समर वेकेशन पर जाने वाले लोगों के कारण मध्य प्रदेश में वोटिंग परसेंटेज पर असर पड़ सकता है।
समर वेकेशन पर जाने वालों की संख्या भी काफी ज्यादा है। टूर एजेंसी संचालक के मुताबिक मध्य प्रदेश के 52 जिलों से लोग विदेश यात्रा पर जाने की तैयारी में हैं। जिन्होंने 5 महीने पहले से ही यात्रा का प्लान बनाकर पैकेज बुक करवा लिया था। अब ऐसे में वोटिंग परसेंटेज कम होने के कारण बीजेपी और कांग्रेस दोनों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
Election 2024: MP में BSP ने जारी की चौथी लिस्ट, 6 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान, देखें सूची…
भीषण गर्मी भी बढ़ा सकती है मुसीबत
इसका असर अबकी बार 400 पार के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही बीजेपी पर भी पड़ सकता है। वही कांग्रेस की मुसीबत भी बढ़ सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक मालवा की 8 सीटों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में पारा 42 डिग्री से 45 डिग्री तक जाने की संभावना है। ऐसे में भीषण गर्मी में मतदान की लंबी लाइनों में लगने से लोग भी बचते नजर आएंगे। क्योंकि भीषण गर्मी में पोलिंग बूथ पर लंबी लाइन लगेगी जिसमें महिलाएं भी पहुंचने में असक्षम हो सकती हैं।
पोलिंग बूथों पर उचित व्यवस्था के निर्देश
हालांकि, जिला प्रशासन ने अपने-अपने स्तर पर बढ़ती गर्मी को देखते हुए पोलिंग बूथों पर उचित व्यवस्था करने के दिशा निर्देश दिए हैं। जिसमें कूलर, ठंडे पानी की व्यवस्था, बैठने की उत्तम व्यवस्था, बुजुर्गों के लिए वेटिंग एरिया बनाए जाने की बात की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक