Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में कल लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे और अंतिम चरण के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान कराने के लिए मतदान दल अपने-अपने क्षेत्रों के लिए रवाना हो चुके हैं। अलग-अलग विधानसभा से मतदान सामग्री और पीठासीन अधिकारी को EVM दिलाई गई। जिसके बाद सभी अधिकारी GPS लगी बसों से रवाना हो गए हैं।

शाजापुर में मतदान क्षेत्रों के लिए सामग्री लेकर रवाना हुआ मतदान दल

धनराज गवली, शाजापुर। देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र के लिए कल 13 मई को मतदान होना है। इसके लिए देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र की आठों विधानसभाओं पर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। आज रविवार को देवास-शाजापुर लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभाओं के लिए मतदान दलों को सामग्री का वितरण किया गया। देवास-शाजापुर लोकसभा की आठों विधानसभा के लिए 2306 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

ईवीएम लेकर रवाना हुए मतदान दल

कल देवास-शाजापुर लोकसभा क्षेत्र की आठ विधानसभाओं में होने वाले मतदान को लेकर आज सुबह से ही आईटीआई ग्राउंड में शाजापुर, शुजालपुर, कालापीपल विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान दल सुबह से ही सामग्री लेने पहुंच चुके थे। जहां उन्हें मतदान सामग्री दी गई।जिसकी जांच के बाद काउंटर से  ईवीएम मशीन पीठासीन अधिकारी को उपलब्ध कराई गई। इसके बाद जीपीएस लगी बसों से मतदान दल अपने-अपने मतदान केंद्र की ओर रवाना हुए।

कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान

शाजापुर जिले में तीनों विधानसभा क्षेत्र में 835 मतदान और एक सहायक मतदान केंद्र बनाया गया हैै। जिसके चलते अब जिले में 836 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें जहां कल सुबह मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी। इनमें से 166 मतदान केंद्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। इसके अलावा 60 प्रतिशत यानि 501 मतदान केंद्रों को सीसीटीवी कैमरे की नजर में रखा जाएगा।

शाजापुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋजु बाफना ने बताया कि तीनों विधानसभा में मतदान के लिए सभी मतदान कर्मी रवाना हो रहे हैं। सभी के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए सुबह रवाना किया गया है। साथ में मेडिकल किट भी उपलब्ध करवाई गई है। 166 बूथ क्रिटिकल श्रेणी में आते हैं इसके लिए अतिरिक्त बल तैनात हैं जिससे शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो सके। 

धार पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतदान सामग्री का वितरण 

रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार-महू संसदीय क्षेत्र में कल यानी की सोमवार को मतदान होना है। उसी को लेकर के आज धार के पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतदान सामग्री का वितरण किया जा रहा है। सुबह सात बजे से मतदान कर्मी यहां पर पहुंच चुके हैं। धार महू लोकसभा में 19 लाख 46 हजार 627 मतदाता हैं।

धार लोकसभा में 1879 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं महु को मिलाकर के 2159 पोलिंग बूथ संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र में बनाए गए हैं। महिलाओं के लिए 550 पिंक बूथ बनाए गए है‌। जिले भर  में 700 लगभग स्कूल बस और निजी वाहन अधिग्रहण किये गए है। धार  लोकसभा में 8264 मतदान कर्मी नियुक्त किए गए हैं। संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र में लगभग 5000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

खरगोन में मतदान की तैयारी पूरी

हर्षराज गुप्ता, खरगोन। जिले में 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को सुबह 5:00 बजे से पीजी कॉलेज खरगोन से मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  कर्मवीर शर्मा ने आज 12 मई को मतदान सामग्री वितरण करने पीजी कॉलेज पहुंचे और तैयारी का जायजा भी लिया।

मतदान सामग्री वितरण के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। गर्मी को देखते हुए मतदान सामग्री वितरण स्थल पर पीने के पानी एवं आकस्मिक चिकित्सा की पूरी व्यवस्था की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से चार बेड और तीन एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है। 

इंदौर में सुबह से मतदान सामग्री का वितरण शुरू 

हेमंत शर्मा, इंदौर। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में वोटिंग कराने नेहरू स्टेडियम से मतदान सामग्री का वितरण लगातार जारी है। सुबह 6:30 बजे से मतदान सामग्री वितरण करने का काम शुरू किया गया था। बढ़ती गर्मी को देखते हुए मतदान दल के लिए छाछ और पानी की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही एक अस्पताल बनाकर भी मतदान वितरण केंद्र पर तैयार किया गया। 

खंडवा में मतदान दल सामग्री वितरण केंद्र से रवाना

इमरान खान, खंडवा। कल 13 मई को होने वाले मतदान को लेकर खंडवा के नाहल्दा स्थित सामग्री वितरण केंद्र से मतदान दलों को आज जिला प्रशासन की टीम ने रवाना किया। इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए। सीआरपीएफ और मेघालय से सुरक्षा के लिए जवान यहां तैनात किए गए हैं। जो खंडवा की 805 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा देंगे। कुल 21 लाख 12 हजार 205 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सामग्री वितरण के लिए कुल 4800 लोगों की ड्यूटी लगाई गई है। खंडवा में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम कर रखे हैं।

फूलों की माला से हुआ मतदान दल का स्वागत 

नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र के लिए कल 13 मई को मतदान होना है। इसके लिए रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र की आठों विधानसभाओं पर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। लोकसभा रतलाम के अंतर्गत शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, झाबुआ से मतदान दलों को विधानसभा क्षेत्र झाबुआ, थांदला, पेटलावद के लिए निर्वाचन सामग्री का वितरण किया जा रहा है। वहीं झाबुआ जिले के थांदला विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन सामग्री के साथ  मतदान कर्मी कर्तव्य पथ पर निकले और मतदान केंद्रों तक पहुंचे। 

मतदान केंद्रों पर मतदान दलों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया। जिला कलेक्टर नेहा मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि अबकी बार मतदान दलों को कोई समस्या न हो, इसके लिए अबकी बार बैठक व्यवस्था कर मतदान सामग्री का वितरण किया गया। ताकि समय पर मतदान केंद्रों पर मतदान दल पहुंच  सके। झाबुआ जिले की तीनों विधानसभा में 983 पोलिंग बूथ बनाये गए हैं। साथ ही शांतिपूर्ण ढंग से मतदान के लिए आवश्यक पुलिस बल भी प्राप्त हुआ है। लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H