शब्बीर अहदम, भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने पहली सूची में 39 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। लेकिन इसमें मध्य प्रदेश के उम्मीदवारों का नाम नदारद रहा। ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरी लिस्ट में एमपी का भी खाता कुल सकता है। दिल्ली में आज होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद इस पर अंतिम मुहर लग जाएगी। वहीं सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीट गुना से पार्टी सिंधिया के सामने किसी बड़े चेहरे को उतार सकती है।    

कांग्रेस को फिर झटकाः पूर्व मंत्री दीपक जोशी की होगी घर वापसी, चुनाव लड़ने से इंकार करने वाले अरुणोदय चौबे भी थामेंगे BJP का दामन

सिंधिया के खिलाफ अरुण यादव उतर सकते है चुनावी मैदान में  

बता दें कि गुना से भाजपा ने केपी सिंह यादव का टिकट काटकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रत्याशी घोषित किया है। गुना संसदीय क्षेत्र में यादव मतदाता कुछ विधानसभा क्षेत्रों में प्रभावी भूमिका में हैं। विधानसभा चुनाव के समय गुना और शिवपुरी के यादव समाज से जुड़े नेताओं का अरुण यादव ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई थी। सूत्रों कहना है कि कांग्रेस अरुण यादव को चुनाव लड़ाने की तैयारी में है। उन्होंने भी संकेत दिए हैं कि वह सिंधिया से मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।

Lok Sabha Election 2024: अचानक पूर्व मंत्री जयभान पवैया के घर पहुंचे CM मोहन, टिकट वितरण को लेकर क्या नाराज हैं BJP नेता ?

बता दें कि अरुण यादव अभी तक कांग्रेस के ऐसे नेता हैं, जिनके चेहरे पर अभी तक दलबदल के भाव नहीं पढ़े जा सके हैं। 2018 विधानसभा चुनाव में वह तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी चुनौती दे चुके हैं। हालांकि शिवराज अजेय चेहरा रहे हैं। जिस तरह पिछले लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को केपी यादव ने मात देकर सबको चौंका दिया था। ऐसे में अरुण यादव का मनोबल सिंधिया के खिलाफ ऊंचा रहेगा। हालांकि इस बार सिंधिया बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे है, ऐसे में उनसे पार पाना अरुण यादव के लिए आसान नहीं रहेगा। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H