Lok Sabha Election 2024: दिल्ली की सभी सातों सीटों पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत 25 मई को वोटिंग हुई थी. आज अंतिम और सातवें चरण के मतदान के साथ लोकसभा चुनाव का महापर्व संपन्न हो गया है. इस बीच दिल्ली की सभी सात सीटों पर एग्जिट पोल सामने आ रहे हैं. किसी में भाजपा को नुकसान तो किसी में दबदबा कायम रहने का अनुमान जताया गया है. न्यूज 24 टुडेज चाणक्या के एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में छह-सात सीटें बीजेपी के खाते में जबकि एक सीट कांग्रेस को मिलने का अनुमान है.
टुडेज चाणक्या
न्यूज 24 टुडेज चाणक्या के एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में छह-सात सीटें बीजेपी के खाते में जबकि एक सीट कांग्रेस को मिलने का अनुमान है.
आज तक के एक्सिस माई इंडिया
आज तक के एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में इस बार बीजेपी को एक सीट का नुकसान होता नजर आ रहा है.
टीवी 9 के एग्जिट पोल
टीवी 9 एक्जिट पोल में भाजपा एक बार फिर कमाल करती हुई नजर आ रही है. उन्होंने दिल्ली की सातों सीट भाजपा की झोली में दिखाया है.
MATRIZE एग्जिट पोल
रिपब्लिक टीवी के MATRIZE एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में इस बार भाजपा को दो सीटों का नुकसान होता नजर आ रहा है.
बता दें कि दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें उत्तर पूर्वी दिल्ली, चांदनी चौक, उत्तर पश्चिम दिल्ली, नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली हैं. इन सीटों पर इस बार भारतीय जनता पार्टी और इंडिया गठबंधन के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला है. भाजपा के सामने चार सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार उतरे तो तीन सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने मुकाबला किया है.
दिल्ली की सातों सीटों पर इन प्रत्याशियों के बीच है मुकाबला
1) नई दिल्ली सीट
बांसुरी स्वराज, भाजपा प्रत्याशी (Bansuri Swaraj, BJP Candidate)
सोमनाथ भारती, आप प्रत्याशी (Somnath Bharti, AAP Candidate)
2) चांदनी चौक लोकसभा सीट
प्रवीन खंडेलवाल, भाजपा प्रत्याशी (Praveen Khandelwal, BJP Candidate)
जय प्रकाश अग्रवाल, कांग्रेस प्रत्याशी (Jai Prakash Aggarwal, Congress candidate)
3) उत्तर-पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट
योगेंद्र चांदोलिया, भाजपा प्रत्याशी (Yogendra Chandolia, BJP candidate)
डा. उदित राज, कांग्रेस प्रत्याशी (Dr. Udit Raj, Congress candidate)
4) पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट
हर्ष मल्होत्रा,भाजपा प्रत्याशी (Harsh Malhotra, BJP candidate)
कुलदीप कुमार, आप प्रत्याशी (Kuldeep Kumar, AAP candidate)
5) पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट
कमलजीत सहरावत, भाजपा प्रत्याशी (Kamaljeet Sehrawat, BJP candidate)
महाबल मिश्रा,आप प्रत्याशी (Mahabal Mishra, AAP candidate)
6) दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट
रामवीर सिंह बिधूड़ी, भाजपा प्रत्याशी (Ramvir Singh Bidhuri, BJP Candidate)
सहीराम पहलवान, गठबंधन प्रत्याशी (Sahiram Pehalwan, Alliance candidate)
7) उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट
मनोज तिवारी, भाजपा प्रत्याशी (Manoj Tiwari, BJP Candidate)
कन्हैया कुमार, कांग्रेस प्रत्याशी (Kanhaiya Kumar, Congress Candidate)
2019 के एग्जिट पोल अनुमान
गौरतलब है कि आजतक-एक्सिस के पोल में दिल्ली में भाजपा को 6-7 सीटें का अनुमान था. वहीं कांग्रेस को 0-1 सीट की बात कही गई थी. वहीं, न्यूज 24 के पोल में दिल्ली में भी भाजपा सातों सीटों पर जीतती हुई दिखाई. इंडिया टीवी के सर्वे में भी दिल्ली में भाजपा की सभी सात सीटों पर जीत दिखाई गई. बता दें कि 2019 में लोकसभा चुनाव में मोदी लहर पर सवार भाजपा ने दिल्ली की सातों सीटों पर जीत दर्ज की थी.
दिल्ली की सात सीटों से होकर गुजरता है सत्ता का रास्ता
बता दें कि केंद्र की सत्ता का रास्ता दिल्ली की सात लोकसभा सीटों से होकर गुजरता है. जो भी पार्टी दिल्ली की सभी सीटों पर कब्जा कर लेती है, केंद्र में उसकी ही सरकार बनती है. पिछले चुनावों के नतीजे बताते हैं कि दिल्ली में जिस भी पार्टी ने सबसे ज्यादा सीटें जीतीं, केंद्र में उसकी ही सरकार बनती है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक