सत्या राजपूत, रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी हुई हैं. वहीं दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के के मतदान केंद्र में ईवीएम मशीन खाराब होने की खबर सामने आई है. भिलाई नगर मतदान केंद्र की मशीन खराब है. बताया जा रहा है कि मतदान शुरू होते ही मशीन खराब हो गई. जिसके बाद से लाइन में खड़े होकर के मतदाता इंतजार कर रहे हैं. मशीन पिछले 15 मिनट से खराब है.
जानकारी के अनुसार, पिछले 40 मिनट से मतदान केंद्र 58 में मशीन खराब होने के कारण लोगों में काफी आक्रोश है. सुबह 7 बजे से 7. 40 तक एक भी मतदान नहीं हुआ है. मतदान करने पहुंचे लोगों में काफी उत्साह है. शासन प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक ऐसी व्यवस्था है ना पीने के लिए पानी है न बैठने के लिए कुर्सी इस पिछले डेढ़ घंटे से हम यहां इंतजार कर रहे हैं.
लाइन में खड़ी महिलाओं का कहना है कि सुबह से हम यहां खड़े हैं. साथ ही बेकार व्यवस्था मतदान केंद्रों में एक ही मतदान नहीं हुआ है हमारा सोच है पहले मतदान फिर बाद में दूसरा काम लेकिन हमारा काम लटक जाएगा. वहीं 10 बजे का हैदराबाद का टिकट लेकर लाइन में खड़े मतदाता ने कहा, मतदान करके हैदराबाद रवाना होने वाला था लेकिन मशीन ख़राब होने के कारण मतदान नहीं हो पा रहा है, लगता है मेरा टिकट वेस्ट हो जाएगा. यहां कोई सुनवाई करने वाला भी नहीं हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक