शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए कल वोटिंग होगी। आज मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा। प्रदेश की 9 सीटों पर कुल एक करोड़ 77 लाख 52 हजार 583 वोटर्स मतदान करेंगे। जिस मतदाता को वोटर पर्ची नहीं मिली है, वे आईडी कार्ड से अपने मतदान केंद्र के बीएलओ के पास से ले सकते हैं। वोटर्स 13 दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज दिखाकर Vote कर सकेंगे।
एमपी में थर्ड फेस में 9 सीटों पर कल 7 मई को वोटिंग होगी। जिसमें भोपाल, विदिशा, राजगढ़, ग्वालियर, गुना, मुरैना, भिंड, सागर और बैतूल लोकसभा सीट शामिल हैं। प्रदेश की गुना, विदिशा और राजगढ़ लोकसभा सीट हाई प्रोफाइल सीट है। यहां बड़े दिग्गजों की अग्नि परीक्षा होगी। कल इन दिग्गजों की किस्मत EVM में कैद होगी।
इन सभी 9 लोकसभा सीटों पर कुल 127 प्रत्याशी मैदान में है। सबसे अधिक भोपाल में 22 तो वहीं सबसे कम भिंड में 7 उम्मीदवार है। जबकि ग्वालियर में 19, राजगढ़ में 15, गुना में 15, मुरैना में 15, विदिशा में 13, सागर में 13 और बैतूल में 8 कैंडिडेट चुनावी मैदान में हैं।
कुल मतदाता
इन 9 लोकसभा सीटों पर कुल एक करोड़ 77 लाख 52 हजार 583 मतदाता है। एक करोड़ 68 लाख 31 हजार 603 मतदाताओं को मतदाता पर्ची वितरित की जा चुकी है।
आज मतदान सामग्री का वितरण
आज मतदान सामग्री का वितरण किया जा रहा हैं। पोलिंग दल सभी 9 लोकसभा की 20 हजार 456 मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे। राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में मतदान सामग्री वितरित करने के अलग-अलग काउंटर बनाए गए है। लाल परेड मैदान से मतदान सामग्री लेकर कर्मचारी दल रवाना होंगे। भोपाल संसदीय सीट में 2097 मतदान केंद्र है। सुबह 7 से मतदान सामग्री वितरण करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
ट्रैफिक डायवर्जन
लोकसभा के तीसरे फेस में करीब 18 हजार कर्मचारी चुनाव में तैनात रहेंगे। कर्मचारियों के दल को लाल परेड मैदान से 500 बसें मतदान केंद्र तक पहुंचाएगी। लाल परेड में मतदान सामग्री वितरण को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। लाल परेड की तरफ आने वाले सभी रास्ते बंद रहेंगे।
मुरैना में मतदान सामग्री वितरण शुरू
मुरैना श्योपुर लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान की तैयारियांं पूरी हो गई है। मतदान सामग्री का वितरण शुरू हो गया है। पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने मतगणना वितरण केंद्र पर पहुंचकर व्यवस्थाओं जायजा लिया। एसपी ने पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक