Lok Sabha Election 3rd Phase Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 11 राज्यों की 93 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. तीसरे चरण में कुल 1331 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक जारी रहेगा. वहीं कुछ लोकसभा सीटों पर मतदान शाम 4 बजे खत्म हो जाएगा. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10, गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, मध्यप्रदेश की 9, असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, पश्चिम बंगाल की 4, दमन दीव, दादरा और नगर हवेली की दो सीटों पर मतदान हो रहा है.
तीसरे चरण में यहां से ये दिग्गज हैं मैदान में
बता दें कि दावेदारों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के गांधीनगर से, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य के विदिशा से, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना (मध्य प्रदेश) से (सभी भाजपा), कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां तृणमूल कांग्रेस से उनके प्रतिद्वंद्वी पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान हैं। मध्य प्रदेश के राजगढ़ से कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव और आदित्य यादव (बदायूं), कर्नाटक में भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार (बेलगाम), बसवराज बोम्मई (हावेरी), कांग्रेस की गीता शिवराजकुमार (शिमोगा), उद्योगपति पल्लवी डेम्पो, जो भाजपा के टिकट पर दक्षिण गोवा से चुनाव लड़ रही हैं, महाराष्ट्र के बारामती में एनसीपी-एसपी की सुप्रिया सुले जो अपनी भाभी और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा के सामने हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक