आज लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण का मतदान ख़त्म होने में थोड़ा ही समय बाकी है। सुबह से लगातार मतदाता बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे थे। लेकिन शाम आते-आते इस वोटिंग प्रक्रिया में बाधा आ गई। दरअसल प्रदेश में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया जिसकी वजह से मतदान कर्मी और वोटरों को तकलीफ उठानी पड़ी।

सुनील जोशी, अलीराजपुर। तेज आंधी और तूफान की वजह से अलीराजपुर में कुछ समय के लिए मतदान प्रभावित हो गया। स्थल के टेंट भी उड़ गए। साथ ही बारिश के बाद बिजली व्यवस्था भी बाधित हो गई। जिसके बाद मतदान कर्मियों ने मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में वोटिंग कराई। मतदान कर बाहर आने वाले लोगों ने भी बताया कि बत्ती गुल होने की वजह से अंदर काफी तकलीफ हो रही है।

धनराज गवली, शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दोपहर बाद मौसम  अचानक बदलाव हो गया। जोरदार बारिश के बाद अचानक ओले भी गिरने शुरू हो गए। बारिश के चलते मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा।

रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार के सादलपुर में बारिश के साथ ओले गिरने लगे जिससे मतदान केंद्रों पर अव्यवस्था फैल गई। मतदाताओं के लिए  लगाए गए टेंट के ऊपर भी बड़े-बड़े ओले गिरे जिसके बाद तेज आंधी में टेंट उड़ गए। बिजली सप्लाई भी बाधित होने की सूचना है। बता दें कि यहां पर मक्का के आकार के ओले गिरे। धार शहर में भी अभी बारिश जारी है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H