भोपाल। Lok Sabha Election 4th Phase: मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के मतदान खत्म हो चुके हैं। तीन चरणों के मुकाबले इस चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ा है। शाम 6 बजे तक प्रदेश में कुल 71.72 प्रतिशत मतदान हुए हैं। मतदान के बाद अब मतदान दलों के लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। हालांकि, कुछ जगहों पर बारिश की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

सुशील खरे, रतलाम। तेज आंधी और बारिश के कारण कला-विज्ञान महाविद्यालय रतलाम स्थित मतदान सामग्री वितरण केंद्र पर टेंट उखड़ गए।देर शाम रतलाम में आंधी तूफान के साथ रिमझिम बारिश होती रही। मतपेटी रखने के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम के बाहर लगा टेंट तेज हवा के साथ उखड़ गया। कलेक्टर राजेश बाथम और एसपी राहुल लोढ़ा ने मोर्चा संभाला। दोनों स्ट्रांग रूम पहुंचे और ईवीएम और VVPAT को सुरक्षित रखवाया।

रेणु अग्रवाल, धार। वोटिंग के बाद मतदान दल लौटने लगे हैं। धार में भी मतदानकर्मी पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंचे। धार एसडीएम रोशनी पाटीदार ने मतदानकर्मियों का फूलों से स्वागत किया। दिव्यांग बूथ के मतदान दल की भी वापसी हो गई है।
PWD मतदान दल मतदान सामग्री के साथ पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे।

इमरान खान, खंडवा। खंडवा लोकसभा क्षेत्र में हुए मतदान के बाद अब मतदान दलों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। भंडारिया मतदान केंद्र क्रमांक 81 से आए पहले मतदान दल का जोरदार स्वागत हुआ। ये EVM मशीन खंडवा के श्री हुकुमचंद महाविद्यालय में बने स्ट्रॉन्ग रूम जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H