आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के मतदान जारी है। प्रदेश की 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है। नीमच में चुनाव को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। सोमवार को सुबह सात बजे जिले के सभी बूथों पर मतदान शुरू हुआ। इस दौरान नीमच मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सबसे छोटे कद के 24 वर्षीय विकास खाती ने भी मतदान किया। विकास ने नीमच के कुकड़ेश्वर मतदान केंद्र क्रमांक 177 पर अपना मताधिकार का उपयोग किया। विकास पिता के साथ पोलिंग बूथ पहुंचे।
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण को लेकर चुनाव आयोग ने दोपहर 3 बजे तक के आंकड़े जारी किए हैं। प्रदेश के 8 लोकसभा क्षेत्रों के 16 जिलों के 18,007 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान जारी है। दोपहर 3 बजे तक 59.63% मतदान हुआ।
सबसे ज्यादा देवास तो सबसे कम इंदौर में वोटिंग
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा मतदान देवास में हुआ है। जबकि सबसे कम इंदौर में वोटिंग हुई। देवास में 63.08%, उज्जैन 60.83%, मंदसौर 61.58%, रतलाम 62.78%, धार 60.18%, इंदौर 48.04%, खरगोन 63.84% व खंडवा में 59.87% मतदान हुआ है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक