Lok Sabha Election 4th Phase Voting. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में यूपी की 13 सीटों के साथ ही ददरौल विधानसभा उप चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है.

इन 13 निर्वाचन क्षेत्रों के 2,47,47,027 मतदाता 130 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, इनमें 16 महिलाएं शामिल हैं. कन्नौज सीट से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, उन्नाव से साक्षी महाराज समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. सुबह से ही वोटर मतदान के लिए लाइन में लगे हुए हैं. लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.

बता दें कि चौथे चरण की इन 13 सीटों पर भाजपा का कब्जा है, लेकिन इस चुनाव में बीजेपी और सपा-कांग्रेस गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर है. वहीं कुछ सीटों पर भाजपा, सपा-कांग्रेस गठबंधन और बसपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला भी हो सकता है. इन सीटों पर आज शाम 6 बजे तक मतदान होगा.

जानिए किस सीट पर कौन है आमने-सामने

1. अकबरपुर

अकबरपुर सीट से भाजपा के देवेंद्र सिंह भोले उम्मीदवार हैं. सपा से राजाराम पाल प्रत्याशी हैं. वहीं बसपा ने राजेश कुमार द्विवेदी को मैदान पर उतार है. पिछले चुनाव 2019 में भाजपा के देवेंद्र सिंह ने बसपा की निशा सचान को हराया था.

2. बहराइच

बहराइच लोकसभा सीट से भाजपा ने आनंद कुमार को उम्मीदवार बनाया है. बसपा ने ब्रजेश कुमार को मैदान पर उतारा है. वहीं सपा ने रमेश चंद्र को प्रत्याशी बनाया है. पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा के अक्षयबर लाल ने सपा के शब्बीर बाल्मीकि को हराया था.

3. धौरहरा

धौरहरा सीट पर सपा के आनंग भदौरिया, भाजपा के रेखा वर्मा और बसपा उम्मीदवार श्याम किशोर अवस्थी के बीच मुकाबला होगा. 2019 में भाजपा की रेखा वर्मा ने बसपा के अरशद इलियास सिद्दीकी को हराया था.

4. इटावा 

इटावा सीट पर सपा उम्मीदवार जितेंद्र दोहरे, भाजपा प्रत्याशी राम शंकर कठेरिया और बसपा उम्मीदवार शारिका सिंह बघेल के बीच टक्कर होगी. पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा के डॉ राम शंकर कठेरिया ने सपा के कमलेश कुमार को हार का स्वाद चखाया था.

5. फरूखाबाद 

फरुखाबाद लोकसभा सीट पर बसपा ने क्रांति पांडे को प्रत्याशी बनाया है. भाजपा ने मुकेश राजपूत को मैदान पर उतारा है. वहीं सपा ने नवल किशोर शाक्य को उम्मीदवार बनाया है. पिछले चुनाव में फरूखाबाद में भाजपा के राकेश राजपूत ने बसपा के मनोज अग्रवाल को हराया था.

6. हरदोई

हरदाेई लाेकसभा सीट पर बसपा के भीमराव अम्बेडकर, भाजपा के जय प्रकाश और सपा उम्मीदवार उषा वर्मा के बीच मुकाबला होगा. 2019 में हरदोई में भाजपा के जय प्रकाश ने सपा की उषा वर्मा को हराया था.

इसे भी पढ़ें – UP Lok Sabha Election : चौथे चरण की 13 सीटों पर है BJP का कब्जा, क्या इस बार भाजपा बचा पाएगी ये सीटें?

7. कन्नौज

कन्नौज सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हैं. बसपा से इमरान बिन जफर प्रत्याशी है. वहीं भाजपा ने सुब्रत पाठक को चुनावी मैदान पर उतारा है. पिछले चुनाव 2019 में कन्नौज में भाजपा के सुब्रत पाठक ने सपा की डिंपल यादव को हराया था.

8. कानपुर 

कानपुर में कांग्रेस के उम्मीदवार आलोक मिश्रा, बसपा के कुलदीप भदौरिया और भाजपा के उम्मीदवार रमेश अवस्थी के बीच मुकाबला होगा. पिछले चुनाव में कानपुर में भाजपा के सत्यदेव पचौरी ने कांग्रेस के श्रीप्रकाश जैसवाल को हराया था.

9. लखीमपुर खीरी 

लखीमपुर खीरी सीट पर भाजपा उम्मीदवार अजय मिश्र टेनी, बसपा उम्मीदवार अक्षय कालरा और सपा उम्मीदवार उत्कर्ष वर्मा के बीच टक्कर होगी. लखीमपुर खीरी में पिछले चुनाव में भाजपा के अजय कुमार मिश्रा ने सपा की डॉ पूर्वी वर्मा को हराया था.

10. मिश्रिख

मिश्रिख लोकसभा सीट में बीजेपी उम्मीदवार अशोक कुमार रावत, सपा उम्मीदवार राम शंकर भार्गव और बसपा उम्मीदवार बीआर अहिरवार आमने-सामने हैं. पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में मिश्रिख में भाजपा के अशोक कुमार रावत ने बसपा की नीलू सत्यार्थी को हराया था.

11. शाहजहांपुर 

शाहजहांपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी की ओर से अरुण सागर, सपा उम्मीदवार राजेश कश्यप और बसपा उम्मीदवार डॉ. दोदराम वर्मा के बीच मुकाबला होगा. पिछले चुनाव में शाहजहांपुर में भाजपा के अरुण कुमार सागर ने बसपा के अमर चंद्र जौहर को हराया था.

12. सीतापुर

सीतापुर लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार राजेश वर्मा, कांग्रेस के राकेश राठौर और बसपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव आमने-सामने हैं. पिछले चुनाव में सीतापुर में भाजपा के राजेश वर्मा ने बसपा के नकुल दुबे को पछाड़ा था.

13. उन्नाव

उन्राव लोकसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी स्वामी सच्चिदानन्द हरि साक्षी, बसपा के अशोक कुमारा पांडेय और समाजवादी पार्टी के अन्नु टंडन के बीच मुकाबला होगा. पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के स्वामी सच्चिदानन्द हरि साक्षी ने सपा के अरुण शंकर शुक्ला को हराया था.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक