Lok Sabha Election 2024. उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 60.59 फिसदी वोटिंग हुई. सबसे ज्यादा 66.65 प्रतिशत मतदान सहारनपुर में हुआ, जबकि रामपुर 55.75 प्रतिशत मतदान के साथ सबसे पीछे रहा. पीलीभीत 63.39, मुरादाबाद, 60.05, कैराना, 61.17, मुजफ्फरनगर 60.02, बिजनौर 58.21 और नगीना 59.54 प्रतिशत मतदान हुआ.
दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में 26 अप्रैल को मतदान होगा. बताद दें कि इस चरण में अमरोहा को छोड़कर बाकी सभी सीटें बीजेपी ने जीती थी. इस बार फिर इन सीटों पर एनडीऔ और इंडिया के बीच जबरदस्त टक्कर है.
अमरोहा में त्रिकोणीय मुकाबला
यूपी की अमरोहा सीट में भाजपा के कंवर सिंह तंवर, कांग्रेस-सपा गठबंधन से दानिश अली और बसपा के मुजाहिद हुसैन के बीच टक्कर है. यहां त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा हे. पिछले चुनाव में दानिश अली ने बसपा प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल की थी, लेकिन अब कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.
मेरठ में भाजपा और बसपा में टक्कर
मेरठ में भाजपा अरुण गोविल और बसपा के देवव्रत त्यागी के बीच टक्कर होने की बात कही जा रही है. वहीं सपा ने सुनीता वर्मा को मैदान पर उतारा है. मेरठ सीट पर पहले भी बीजेपी का ही क़ब्ज़ा था.
गाजियाबाद भाजपा और कांग्रेस में मुकाबला
गाजियाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी ने दो बार सांसद रहे वीके सिंह का टिकट काटकर अतुल गर्ग पर दांव लगाया है. जबकि गठबंधन में ये सीट कांग्रेस के पाले में हैं. कांग्रेस ने यहां से डॉली शर्मा को टिकट दिया है तो वहीं बसपा से नंद किशोर पुंडीर मैदान में है.
गौतमबुद्धनगर में भाजपा और बसपा में टक्कर
गौतमबुद्धनगर सीट से बीजेपी ने लगातार दो बार सांसद रहे डॉ महेश शर्मा को फिर से टिकट दिया है. बसपा की ओर से राजेंद्र सोलंकी मैदान में हैं. वहीं समाजवादी पार्टी ने इस सीट से महेन्द्र नागर को टिकट दिया है. बताया जा रहा है कि इस सीट पर भाजपा और बसपा की टक्कर होगी.
बुलंदशहर में भोला सिंह और शिवराम वाल्मीकि
बुलंदशहर सीट पर भी पिछली दो बार से लगातार बीजेपी का कब्जा रहा है. बीजेपी ने यहां से भोला सिंह को फिर से मैदान में उतारा है. वहीं सपा-कांग्रेस गठबंधन से शिवराम वाल्मीकि और बसपा ने नगीना से सांसद रहे गिरीश चंद्र पर दांव लगाया है. 2009 को छोड़कर 1991 से यहां लगातार बीजेपी की जीत होती रही है.
इसे भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव 2024 : यहां के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, जानिए क्यों है नाराजगी
अलीगढ़ में भाजपा का कब्जा
अलीगढ़ लोकसभा सीट पर भी बीजेपी का कब्जा है. बीजेपी ने यहां वर्तमान सांसद सतीश गौतम को ही टिकट दिया है. बसपा ने यहां मुस्लिम प्रत्याशी गुफ़रान नूर का टिकट काटकर बीजेपी से ही आए हितेंद्र कुमार को टिकट दिया है. समाजवादी पार्टी से जाट बिरादरी के बिजेंद्र सिंह मैदान में है.
मथुरा सीट पर सबसे अमीर अमीर प्रत्याशी हेमा मालिनी
मथुरा में सबसे अमीर प्रत्याशी हेमा मालिनी लगातार दो बार चुनाव जीत चुकी है. भाजपा ने इस बार फिर अभिनेत्री हेमा मालिनी को मैदान पर उतारा है. बता दें कि हेमा मालिनी 278 करोड़ से अधिक की संपत्ति की मालकिन हैं. कांग्रेस ने यहां से मुकेश धनगर को टिकट दिया है. बहुजन समाज पार्टी ने यहां जाट बिरादरी से आने वाले आईआरएस रहे सुरेश सिंह को प्रत्याशी बनाया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक