Lok Sabha Election 2024. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए यूपी की आठ सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा. दूसरे चरण के लिए आठ सीटों में 91 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें 42 करोड़पति प्रत्याशी हैं. वहीं सबसे अमीर मथुरा की भाजपा प्रत्याशी बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी है.
दूसरे चरण में यूपी की अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा सीटों में चुनाव होने हैं. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का नामांकन पूरा हो गया है. इन सीटों पर 91 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं. 26 अप्रैल को यूपी की 8 सीटों पर वोटिंग होंगी. हालांकि इससे पहले एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) और यूपी इलेक्शन वॉच ने मंगलवार को सभी 91 प्रत्याशियों की रिपोर्ट जारी कर दी.
इस रिपोर्ट के मुताबिक सपा का कोई उम्मीदवार बेदाग नहीं है. वहीं, सबसे अमीर मथुरा से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी हैं. जिनके पास 278 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. एडीआर और यूपी इलेक्शन वॉच ने की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे चरण के 91 प्रत्याशियों में से 21 उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं. वहीं, 16 पर गंभीर मामले दर्ज हैं. सेकेंड फ्रेज के चुनाव में सपा के चार प्रत्याशी मैदान में हैं. इन सभी उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस दर्ज है.
इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election : अखिलेश यादव बोले- किसानों को धाेखा देने वाली BJP का इस बार होगा सफाया
दागी कैंडिडेट की इस में बसपा, कांग्रेस और भाजपा भी पीछे नहीं है. बसपा के 8 में से 3 प्रत्याशी दागी हैं. वहीं, भाजपा और कांग्रेस के 2-2 उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक 91 में से 42 प्रत्याशी करोड़पति हैं. बसपा के सभी 8 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसके अलावा भाजपा के 7, समाजवादी पार्टी के 4 और कांग्रेस के 3 प्रत्याशी हैं. सबसे अधिक अमीर की बात करें तो मथुरा भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी हैं. उनके पास 278 करोड़ से अधिक की संपत्ति है.
वहीं दूसरे नंबर पर अमरोहा के भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर हैं. जिनके पास 214 करोड़ की संपत्ति है. तीसरे नंबर पर गौतमबुद्ध नगर से वर्तमान सांसद और भाजपा प्रत्याशी महेश शर्मा (83 करोड़) हैं. अगर सबसे कम संपत्ति वाले प्रत्याशी की बात करें तो मथुरा से निर्दलीय प्रत्याशी प्रवेशानंद पुरी हैं. 91 प्रत्याशियों में से 33 उम्मीदवार 5वीं और 12वीं के पास हैं, जबकि 52 उम्मीदवार ग्रैजुएट हैं. वहीं 2 उम्मीदवारों ने डिप्लोमा किया की है. इसके अलावा 2 असाक्षर भी हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक