गोरखपुर. लोकसभा चुनाव में यूपी हमेशा चर्चा में बना रहता है. उत्तर प्रदेश से कई दिग्गज नेता चुनाव लड़ते हैं. वहीं गोरखपुर लोकसभा सीट हाई प्रोफाइल सीट है. गोरखपुर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह जिला भी है और यहां से वह पांच बार सांसद चुने जा चुके हैं. गोरखपुर में वर्तमान में भोजपुरी स्टार रवि किशन भाजपा से सांसद हैं.

बता दें कि गोरखपुर लोकसभा सीट पर हमेशा से बीजेपी का कब्जा रहा है. आजादी के बाद अब तक इस सीट पर कुल 19 बार चुनाव हो चुके हैं, जिसमें से 6 बार कांग्रेस, दो बार निर्दलीय, एक बार हिंदू महासभा, एक बार जनता पार्टी, बीजेपी ने 8 और एक बार सपा ने जीत दर्ज की है.

इस बार होगा भोजपुरी स्टारों का सीधा मुकाबला

गोरखपुर लोकसभा चुनाव हमेशा से दिलचस्प रहा है. इस बार भी यहां पर भोजपुरी स्टारों का सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है. बीजेपी ने मौजूदा सांसद और एक्टर रवि किशन को अपना उम्मीदवार बनाया है तो समाजवादी पार्टी ने भी भोजपुरी एक्ट्रेस काजल निषाद को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

CM योगी गोरखपुर से लंबे समय तक रहे सांसद

बता दें कि गोरखपुर हमेशा से भाजपा का गढ़ रहा है. इस सीट से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लंबे समय तक सांसद रहे. योगी आदित्यनाथ ने 1998, 1999, 2004, 2009 और 2014 में पांच बार गोरखपुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. यहां से उम्मीदवार बेशक रवि किशन हो, लेकिन सीएम योगी का भी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

2019 में रवि किशन को मिली थी भारी जीत

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार और एक्टर रवींद्र श्यामनारायण शुक्ला उर्फ ​​रवि किशन ने 3,01,664 वोटों के अंतर से यह सीट जीती. रवि किशन 2019 में पहली बार सांसद बने. उन्हें 60.52% वोट शेयर के साथ 7,17,122 वोट मिले. उन्होंने सपा उम्मीदवार रामभुआल निषाद को हराया था. जिन्हें 4,15,458 वोट (35.06%) मिले थे.

इसे भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव 2024 : सपा ने जारी की प्रत्याशियों की चौथी सूची, देखिए पूरी लिस्ट

वहीं इस बार योगी के गढ़ से सपा ने काजल निषाद पर भरोसा जताया है. इनका जन्म गुजरात के कच्छ में हुआ था, लेकिन वह कैरियर बनाने के लिए मुंबई आ गई और फिल्म और शोज में काम करना शुरु किया. भोजपुरी फिल्म शादी ब्याह में भी उन्होंने काम किया. इन्होंने गोरखपुर के रहने वाले फिल्म प्रोड्यूसर संजय निषाद से शादी की है.

फिल्मों के दौरान काजल की हुई पॉलिटिक्स में एंट्री

फिल्मों में काम करने के दौरान ही काजल निषाद की एंट्री पॉलिटिक्स में हुई. उन्होंने 2012 में कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा. इसके बाद इन्होंने सपा का दामन थामा और 2022 में सपा के टिकट पर गोरखपुर की कैंपिरयगंज विधानसभा से चुनाव लड़ा. हांलाकि बीजेपी के फतेहबहादुर सिंह ने इस सीट पर जीत दर्ज की.

लगातार हार के बाद भी सपा ने जताया भरोसा

सपा ने दोबारा काजल को 2023 में हुए नगर निकाय चुनाव में इन्हें मेयर का प्रत्याशी बनाया था. यहां भी इन्हें हार का सामना करना पड़ा और बीजेपी के मेयर प्रत्याशी डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने इन्हें शिकस्त दी. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने तीसरी बार इन पर भरोसा जताया है. काजल को लोकसभा का प्रत्याशी बनाया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक