Lok Sabha Election 2024. गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन ने आज गोरखपुर में लाइन में खड़े होकर मतदान किया. रवि किशन ने कहा कि वह भारत में वीवीआईपी संस्कृति को खत्म करने के पीएम मोदी के विचार का प्रचार कर रहे हैं.
रवि किशन ने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें यही सिखाया है कि हम जनता के सेवक हैं, हम वीआईपी नहीं हैं.” उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने आते ही लाल बत्ती की अवधारणा को खत्म करके भारत में वीआईपी संस्कृति को खत्म कर दिया. जब आपका सिर इतना जमीन से जुड़ा हो, तो आपको एक आम आदमी ही रहना चाहिए.”
इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया मतदान, कहा- प्रचंड बहुमत से फिर BJP बनाएगी सरकार
उन्होंने आगे कहा, “मैं अब दूसरों से ऊपर नहीं हूं और विनम्र रहना पसंद करता हूं. पीएम मोदी ने भारत में वीआईपी संस्कृति को खत्म कर दिया है और देश की राजनीति को बदल दिया है. यह हमारी संस्कृति है और हमें इसका पालन करना चाहिए.” वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, “मैंने विकसित भारत, राम राज्य और भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए अपना वोट दिया है.”
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक