Lok Sabha Election 2024. उत्तर प्रदेश की फिरोजाबाद और देवरिया लोकसभा सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. दोनों सीटों पर वर्तमान सांसदों के टिकट काटे गए हैं. बता दें कि भाजपा ने आज को लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की 12वीं लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में यूपी की दो लोकसभा सीटों पर भी प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है.
भाजपा ने फिरोजाबाद और देवरिया सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. फिरोजाबाद से ठाकुर विश्वदीप सिंह तो देवरिया से शशांक मणि त्रिपाठी को टिकट मिला है. बीजेपी ने दोनों ही सीटों पर अपने मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया है. देवरिया सीट से मौजूदा सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी का टिकट काट दिया गया, जबकि फिरोजाबाद से चद्रसेन जादौन को भी टिकट नहीं मिला है.
इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव के पोस्टर पर पेशाब करने वाला गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर Video हुआ था वायरल
देवरिया सीट से बीजेपी उम्मीदवार शशांक मणि के पिता लेफ्टिनेंट जनरल श्री प्रकाशमणि त्रिपाठी भी इस लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं. देवरिया सीट पर शशांक मणि त्रिपाठी का मुकाबला इंडी गठबंधन के तहत कांग्रेस के अखिलेश प्रताप सिंह से होगा. वहीं फिरोजाबाद से बीजेपी के ठाकुर विश्वदीप सिंह का मुकाबला समाजवादी पार्टी के अक्षय यादव से होगा.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक