Lok Sabha Election 2024. लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की नई सूची जारी की, जिसमें यूपी की सात सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. भाजपा ने पूर्वांचल की बलिया लोकसभा सीट से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के छोटे बेटे नीरज शेखर को उम्मीदवार बनाया है. नीरज शेखर मौजूदा समय में भाजपा के राज्यसभा सांसद हैं.

बता दें कि 2007 में चंद्रशेखर के निधन के बाद खाली हुए बलिया लोकसभा सीट से नीरज शेखर सपा से सांसद चुने गए. समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़कर वह पहली बार सांसद बने. उसके बाद 2009 के लोकसभा चुनाव में नीरज शेखर सपा के टिकट पर चुनाव जीतकर दूसरी बार सांसद बने. 2014 के लोकसभा चुनाव के मोदी लहर में नीरज शेखर समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़े, लेकिन इस बार उन्हें बीजेपी के प्रत्याशी भरत सिंह से करारी हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद सपा ने उन्हें राज्यसभा का सांसद बनाया था.

इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस की कुटिल चालों से देश का हुआ विभाजन – CM योगी

2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने नीरज शेखर को प्रत्याशी नहीं बनाया, जिससे नाराज होकर उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. उसके बाद वो बीजेपी से दो बार राज्यसभा सांसद चुने गए और मौजूदा समय में बीजेपी से राज्यसभा सांसद हैं. बता दें कि पिछले चुनाव में भाजपा के वीरेंद्र सिंह ने सपा के सनातन पांडे को हराया था.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक