भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की आठ सीटों पर आज शनिवार शाम छह बजे प्रचार का शोर थम जाएगा। हालांकि प्रत्याशी स्थानीय नेताओं के साथ डोर टू डोर कैम्पेन कर सकेंगे, चौथे चरण का मतदान 13 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।  जिसके लिए प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों इंदौर, देवास, उज्जैन, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, रतलाम, धार पर कुल 74 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला जनता ईवीएम में बंद कर देगी। जिसके नतीजे 04 जून को जारी किए जाएंगे।

MP की सियासतः सांसद बोले- जिस बूथ में कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलेगा उस बूथ के लोगों को PM मोदी से मिलवाऊंगा, Video Viral

बता दें कि इंदौर में सबसे ज्यादा 14 प्रत्याशी मैदान में है। इस सीट पर कांग्रेस के अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इसके बाद इंदौर से भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी के सामने कोई मजबूत प्रत्याशी नहीं है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने इंदौर में नोटा का बटन दबाने के लिए अभियान चलाया हुआ है। रतलाम में 12, खंडवा में 11, उज्जैन में 9, देवास और मंदसौर में 8-8 और धार में 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। वहीं मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है।

Lok Sabha Election 2024: मालवा-निमाड़ में दांव पर दिग्गजों की साख, कांग्रेस बोली- अंतिम चरण में और मजबूत होगा ‘हाथ’ का पंजा, बीजेपी ने कसा तंज…

 48 घंटे से पहले चुनाव प्रचार बंद करने का प्रावधान

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान समाप्ति के लिये निर्धारित समय के 48 घंटे से पहले से चुनाव प्रचार बंद करने का प्रावधान है। प्रचार-प्रसार समाप्त होने के बाद बाहरी क्षेत्र के व्यक्तियों को जो उस लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता नहीं है। उन्हें निर्वाचन क्षेत्र छोड़ना होगा।  

आमने-सामने बीजेपी और कांग्रेस के ये उम्मीदवार

लोकसभा सीटभाजपा प्रत्याशीकांग्रेस प्रत्याशी
खरगोनगजेंद्र सिंह पटेलपोरलाल खरते
देवासमहेंद्र सिंह सोलंकीराजेंद्र मालवीय
उज्जैनअनिल फिरोजियामहेश परमार
मंदसौरसुधीर गुप्तादिलीप सिंह गुर्जर
खंडवाज्ञानेश्वर पाटिलनरेंद्र पटेल
रतलामअनीता नागर सिंह चौहानकांतिलाल भूरिया
धारसावित्री ठाकुरराधेश्याम मूवेल
इंदौरशंकर लालवानी
MP-LOKSABHA-ELECTION-2024-1

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H