Lok Sabha Election 2024. यूपी की फैजाबाद लोकसभा सीट अयोध्या के राम मंदिर के लिए मशहूर है. जिले का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया गया है. हालांकि लोकसभा सीट अभी भी फैजाबाद ही है. इस सीट पर सबसे ज्यादा कांग्रेस का कब्जा रहा है. शुरुआती दौर पर कांग्रेस ने लगातार चार बार इस सीट पर जीत दर्ज की थी. यहां सबसे ज्यादा सफलता कांग्रेस को मिली है. कांग्रेस ने इस सीट पर 7 बार जीत हासिल की है. वहीं भाजपा को फैजाबाद सीट पर चार सफलता मिली है. भाजपा के लल्लू सिंह 2014 से यहां के सांसद है. बीजेपी ने तीसरी बार लल्लू सिंह को उम्मीदवार बनाया है.
फैजाबाद सीट पर इस बार भाजपा के लल्लू सिंह को सपा के अवधेश प्रसाद टक्कर देंगे. पिछले चुनाव में भाजपा के लल्लू सिंह ने सपा के आनंद सेन को हराया था. बता दें कि फैजाबाद लोकसभा सीट पर पहली बार चुनाव साल 1957 में हुआ था. कांग्रेस के राजा राम मिश्र ने जीत दर्ज की थी. लेकिन साल 1962 में कांग्रेस ने बृज बसी लाल को उम्मीदवार बनाया. उन्होंने जीत दर्ज की. साल 1967 और साल 1971 आम चुनाव में कांग्रेस के राम कृष्ण सिन्हा को जीत मिली. लेकिन साल 1977 आम चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा. जनता दल को पहली बार जीत मिली. पार्टी के उम्मीदवार अनंतराम जयसवाल ने जीत हासिल की.
इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024 : मथुरा में कांटे की टक्कर, हेमा मालिनी और बॉक्सर विजेंदर सिंह का होगा मुकाबला
साल 1980 में कांग्रेस (आई) के जय राम वर्मा ने जीत दर्ज की. इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए साल 1984 आम चुनाव में कांग्रेस के निर्मल खत्री को जीत मिली. लेकिन साल 1989 आम चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मित्रसेन यादव विजय हुए. इस चुनाव के बाद कभी भी कम्युनिस्ट पार्टी को इस सीट पर जीत हासिल नहीं हुई. साल 1991 चुनाव में भाजपा का फैजाबाद सीट पर खाता खुला. बीजेपी के विनय कटियार ने जीत हासिल की. उन्होंने इस जीत को साल 1996 चुनाव में भी बरकरार रखा. लेकिन साल 1998 चुनाव में सपा के मित्रसेन यादव ने जीत दर्ज की.
साल 1999 आम चुनाव में बीजेपी के विनय कटियार ने वापसी की और जीत दर्ज की. लेकिन साल 2004 आम चुनाव में मित्रसेन यादव ने विनय कटियार को हरा दिया. मित्रसेन यादव इस बार बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार थे. साल 2009 आम चुनाव में कांग्रेस के निर्मल खत्री को जीत मिली. जबकि साल 2014 और 2019 आम चुनाव में बीजेपी के लल्लू सिंह ने जीत दर्ज की. इस प्रकार फैजाबाद सीट पर सबसे ज्यादा कांग्रेस को 7 बार जीत मिली मिली है. जबकि बीजेपी को 4 बार जीत हासिल हुई है. समाजवादी पार्टी, बीएसपी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और भारतीय लोकदल को एक-एक बार जीत मिली है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक