नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होगा. पहले चरण के लिए 16 मार्च से चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. सातों चरण के मतदान के बाद एक साथ 4 जून को मतगणना होगी. इसे भी पढ़ें : CG POLICE TRANSFER : पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला, कई एएसपी, डीएसपी हुए इधर से उधर, देखें सूची…
नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ने नवनियुक्त चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के अलावा वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के साथ सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया.
पहले चरण में 21 राज्यों में चुनाव होगा. चुनाव की प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू हो जाएगी. 20 मार्च को गजट नोटिफिकेशन जारी होगा, 27 मार्च तक नामांकन जमा किए जाएंगे. 28 मार्च को नामांकनों की जांच की जाएगी. 30 मार्च को नाम वापसी की अंतिम तिथि है. वहीं बिहार में 28 मार्च तक नामांकन जमा किए जा सकते हैं, और 30 मार्च को नामांकनों की जांच होगी, वहीं 2 अप्रैल तक नाम वापस लिया जा सकता है. 19 अप्रैल को मतदान होगा.
दूसरे चरण में 13 राज्यों में चुनाव होगा. चुनाव की प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू हो जाएगी. 28 मार्च को गजट नोटिफिकेशन जारी होगा, 4 अप्रैल तक नामांकन जमा किए जाएंगे. 5 अप्रैल को नामांकनों की जांच की जाएगी. 8 अप्रैल को नाम वापसी की अंतिम तिथि है. 26 अप्रैल को मतदान होगा.
तीसरे चरण में 12 राज्यों में चुनाव होगा. चुनाव की प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू हो जाएगी. 12 अप्रैल को गजट नोटिफिकेशन जारी होगा.19 अप्रैल तक नामांकन जमा किए जाएंगे. 20 अप्रैल को नामांकनों की जांच की जाएगी. 22 अप्रैल को नाम वापसी की अंतिम तिथि है. 7 मई को मतदान होगा.
चौथे चरण में 10 राज्यों में चुनाव होगा. चुनाव की प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू हो जाएगी. 18 अप्रैल को गजट नोटिफिकेशन जारी होगा. 25 अप्रैल तक नामांकन जमा किए जाएंगे. 26 अप्रैल को नामांकनों की जांच की जाएगी. 29 अप्रैल को नाम वापसी की अंतिम तिथि है. 13 मई को मतदान होगा.
पांचवें चरण में 7 राज्यों में चुनाव होगा. चुनाव की प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू हो जाएगी. 26 अप्रैल को गजट नोटिफिकेशन जारी होगा. 3 मई तक नामांकन जमा किए जाएंगे. 4 मई को नामांकनों की जांच की जाएगी. 6 मई को नाम वापसी की अंतिम तिथि है. 20 मई को मतदान होगा.
छठवें चरण में 10 राज्यों में चुनाव होगा. चुनाव की प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू हो जाएगी. 29 अप्रैल को गजट नोटिफिकेशन जारी होगा. 6 मई तक नामांकन जमा किए जाएंगे. 7 मई को नामांकनों की जांच की जाएगी. 9 मई को नाम वापसी की अंतिम तिथि है. 25 मई को मतदान होगा.
सातवें चरण में 8 राज्यों में चुनाव होगा. चुनाव की प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू हो जाएगी. 7 मई को गजट नोटिफिकेशन जारी होगा. 14 मई तक नामांकन जमा किए जाएंगे. 15 मई को नामांकनों की जांच की जाएगी. 17 मई को नाम वापसी की अंतिम तिथि है. 1 जून को मतदान होगा.
लोकसभा चुनाव के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का भी एलान किया. सिक्किम 20 मार्च को नोटिफिकेशन और 19 अप्रैल को मतगणना, अरुणाचल प्रदेश 20 मार्च को नोटिफिकेशन 19 अप्रैल को मतगणना और आंध्र प्रदेश 18 अप्रैल को नोटिफिकेशन 13 मई को और ओडिशा में पांच चरणों में चुनाव होगा.
इसे भी पढ़ें : Photos : एक दूसरे के हुए Pulkit Samrat और Kriti Kharbanda, हाथ में लाल चूड़ा, पिंक लहंगे में काफी खूबसूरत लगी दुल्हनिया…
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आम चुनाव 2024 की तैयारी की जानकारी देते हुए बताया कि भारत में अमेरिका और यूरोप जैसे महाद्वीपों की आबादी से कहीं ज्यादा 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं. चुनाव के दौरान 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. चुनाव की जिम्मेदारी 1.5 करोड़ चुनाव अधिकारी और सुरक्षा कर्मी संभालेंगे. चुनाव में 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं 4 लाख गाड़ियों का उपयोग होगा.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि 96.8 करोड़ कुल मतदाताओं में से 49.7 करोड़ पुरुष और 47.1 करोड़ महिला मतदाता हैं. 18-19 साल के 1.8 करोड़ मतदाता पहली बार मतदान करेंगे. 88.4 लाख दिव्यांग मतदाता हैं, 19.1 लाख मतदाता सेना से जुड़े हैं. 82 लाख मतदाता 85 साल से अधिक उम्र के हैं. 2.18 लाख मतदाता सौ साल से अधिक उम्र के हैं. वहीं 19.74 करोड़ युवा मतदाता हैं. वहीं 48 हजार मतदाता ट्रांसजेंडर हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक