शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश लोकसभा चुनावी समीकरण इस बार बदले हुए हैं। मंडला और सतना लोकसभा सीट पर बीजेपी को इनकंबैंसी चुनौती दे रही है। सतना से चार बार के सांसद गणेश सिंह और मंडला से छह बार के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते बीता विधानसभा चुनाव इसी सीट से हारे। उधर, रतलाम सीट से कांतिलाल भूरिया भी लगातार आठवीं बार चुनावी मैदान में हैं। भूरिया को पांच जीत और दो हार का सामना करना पड़ा है।
बीते विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा बीजेपी प्रत्याशी बंटी साहू को शिकस्त मिली। बालाघाट में पूर्व सांसद और तीन बार के विधायक कंकर मुंजारे बसपा से चुनावी मैदान में हैं। लिहाजा मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। भाजपा-कांग्रेस दोनों ने यहां नए चेहरों पर दांव लगाया है। उधर, शहडोल सीट से बीजेपी प्रत्याशी हिमाद्री सिंह के सामने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे कांग्रेस विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को हैं। इस सीट पर पूरा दारोमदार आदिवासी मतदाताओं के हाथ में है। मार्कों की यहां के आदिवासी वर्ग में पैठ-पकड़ पुरानी है। ऐसे में राजगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह की पकड़ के साथ इन सीटों के समीकरणों को लेकर बीजेपी पूरा जोर इन सीटों पर लगाएगी। साथ ही बड़े नेताओं को इन सीटों पर प्रचार की कमान सौंपने की तैयारी है।
इन सीटों के समीकरणों को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता फिरोज सिद्दीकी ने कहा कि बीजेपी की जन विरोधी नीतियों और वादाखिलाफी को लेकर जनता में नाराजगी है। कांग्रेस के प्रत्याशी भी बीजेपी के उम्मीदवारों के मद्देनजर चुनावी मैदान में उतारे गए हैं। उन्होंने दावा किया कि चुनाव प्रचार का अब पहला चरण शुरू हुआ है। पार्टी को शुरुआती संकेत भी बेहतर मिल रहे हैं। लिहाजा बीते लोकसभा चुनाव के नतीजों से मुकाबले इस बार के परिणाम चौंकाने वाले सामने आएंगे। विपरीत परिणामों को भांपते हुए बीजेपी इन सीटों पर जोर लगाने की तैयारी कर रही है।
कांग्रेस के दावों पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने पलटवार करते हुए कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनावों में अंतर होता है। मंडला और सतना में विधानसभा चुनावों की बात की जाए तो कई बार ऐसा होता कि परिणाम विपरीत मिलते हैं। सालों से बीजेपी का विकास और मोदी की गारंटी पर जनता का वोट मिलेगा। राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर वरिष्ठ नेतृत्व इन सीटों के अलावा सभी 29 सीटों पर ताकत झोंकेगें। दावा किया कि कांग्रेस के खाते में इस बार एक सीट भी नहीं होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक