धनराज गवली, शाजापुर। मध्यप्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। वहीं शाजापुर विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 65 ग्राम गोपीपुर और मतदान केंद्र क्रमांक 64 ग्राम लौड़ाखेड़ी के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। यहां 12 बजे तक एक भी ग्रामीण ने वोट नहीं डाला।

मतदान केन्द्रों के बाहर ग्रामीण इकट्ठा होकर नारेबाजी भी कर रहे हैं। मतदान के बहिष्कार की जानकारी लगने पर जनपद पंचायत सीईओ ने भी ग्रामीणों से चर्चा की, लेकिन वे वोट डालने के लिए तैयार नहीं हुए। ग्रामीणों ने बताया नर्मदा परियोजना से इन दोनों गांवों को वंचित किया गया। इसके अलावा पहले भी चीलर डैम से निकलने वाली नहरों का लाभ भी हमें नहीं मिला।

Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting Percentage: एमपी में 1 बजे तक हुई 48.52 % वोटिंग, देवास में बढ़त बरकरार, इंदौर सबसे पीछे

जब तक समस्याओं का निराकरण नहीं, वोट नहीं…

ग्रामीणों का कहना है कि ‘आसपास के गांवों को इन दोनों योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इन दोनों गांवों को भी लाभ मिलें। इसके अलावा दूसरी समस्या सड़क को लेकर है। लोहरवास से गोपीपुर तक सड़क है, लेकिन अधिकांश ग्रामीणों की जमीन दूसरे छोर पर है। वहां जाने के लिए सड़क नहीं है। सड़क न होने से आवागमन की परेशानी है। बच्चों को पढ़ाई के लिए एक किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है या उन्हें मोटरसाइकिल से छोड़ना पड़ता है। इन दोनों समस्याओं के निराकरण तक हम वोट नहीं डालेंगे।’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H