मैनपुरी. उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सपा के रोड शो के बाद जमकर बवाल मच गया. मैनपुरी सीट से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के समर्थन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का रोड शो खत्म होने के बाद सपा समर्थकों ने करहल चौराहे पर जमकर हंगामा किया.
आरोप है कि चौराहे पर लगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर चढ़कर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया गया. कोतवाली में तैनात दरोगा हरिभान गौतम की तहरीर पर 100 अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पीएम, सीएम पर अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप में एक दूसरी एफआईआर भी दर्ज की गई है.
इसे भी पढ़ें – PM मोदी ने कानपुर में किया रोड शो, हाथ जोड़कर लोगों का किया अभिवादन, सड़क पर उमड़ी भारी भीड़
बता दें कि शनिवार की देर रात कोतवाली के एसआई हरिभान गौतम ने तहरीर देकर जानकारी दी कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का रोड शो खत्म होने के बाद के बाद 90 से 100 लोग सपा की लाल टोपी लगाकर और झंडा लेकर बाइकों से और पैदल करहल चौराहे पर आए और वहां लगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर चढ़कर अभद्र शब्दों का प्रयोग करने लगे. वरिष्ठ नेताओं के नाम लेकर अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया गया. जिससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची.
बिना अनुमति के चौराहे पर लाल और हर गुब्बारे बांधे गए. नारेबाजी और हूंटिंग की गई. जिससे चुनाव की आचार संहिता का उल्लंघन हुआ. चौराहे पर अफरातफरी और भगदड़ मच गई. पुलिस ने मौके पर पहुंची बाइकों के नंबर नोट किए हैं. उनके फोटो और वीडियो भी बनाए गए हैं. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस इन आरोपियों की तलाश में जुट गई है. 147,188, 295ए, 504,171एच धाराओं में केस दर्ज हुआ है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक