Rajasthan Lok Sabha News: राजस्थान में मार्च और अप्रैल महीनों के दौरान विभिन्न सतर्कता एवं निगरानी एजेंसियों ने 760 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अवैध शराब, नशीली दवाएं, नकद राशि आदि जब्त की है। बीते दो माह में सर्वाधिक 44 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती जोधपुर जिले में हुई है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 16 मार्च को प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद से कुल 662 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध नकद राशि, नशीली दवाएं (ड्रग्स), शराब, कीमती धातुएं तथा मुफ्त वितरण की जाने वाली वस्तुएं (फ्रीबीज) आदि जब्त की गई हैं। इस अवधि में अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने 15 जिलों में 20-20 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की वस्तुओं की जब्ती की है।
मुख्य निर्वाचन के अनुसार, पकड़ी गई सामग्री में 33.79 करोड़ रुपये की अवैध नकद राशि के साथ ही 70 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की नशीली दवाएं, 34 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की अवैध शराब शामिल है। साथ ही, 41 करोड़ रुपये मूल्य की सोना-चांदी आदि कीमती धातुएं, 477 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अन्य सामग्री तथा 69 लाख रुपये से अधिक कीमत की मुफ्त वितरण की वस्तुएं (फ्रीबीज) भी जब्त की गई हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 16 मार्च से अब तक सर्वाधिक जब्तियां पाली जिले में की गई हैं, जहां लगभग 33.17 करोड़ रुपये मूल्य की वस्तुएं पकड़ी गई हैं। साथ ही, उदयपुर और दौसा जिलों में में विभिन्न स्थानों पर क्रमश: 31.2 करोड़ रुपये और 31.16 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध वस्तुएं अथवा नकद राशि जब्त हुई हैं. इस क्रम में, डूंगरपुर, चूरू, भीलवाड़ा, जोधपुर, जयपुर, झुंझुनू, अलवर, नागौर, गंगानगर, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर और बांसवाड़ा जिलों में भी 20 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की वस्तुएं जब्त की गई हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rajasthan News: चिकित्सा विभाग में 4088 पदों पर नियुक्ति के आदेश जारी
- Rajasthan Crime news: धौलपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, आरोप दहेज में चाहिए थी भैंस और 50 हजार कैश
- Today’s Top News: मुठभेड़ में ढेर नक्सलियों के शव लेकर पहुंची जवानों की टुकड़ी, बैगा आदिवासियों के नाम पर 50 लाख का फर्जीवाड़ा, न्यायधानी में वाटर पाइप लाइन फटने से बाजार पानी में डूबा, इंटर्नशिप कर रही MBBS की छात्रा ने किया सुसाइड, गुरु घासीदास नेशनल पार्क में बाघ के बाद तेंदुए की संदिग्ध मौत…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- Badrinath Dham Closed: बदरीनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, चारधाम की यात्रा का हुआ समापन
- Jharkhand Election 2024: तेजस्वी यादव झारखंड चुनाव प्रचार में लेकर गए लालू का खास संदेश; बीजेपी पर भी किया हमला, बोले-बिना दूल्हा के बारात लेकर निकले हैं