Lok sabha Election 2024. लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. उत्तर प्रदेश की 13 बाकी बची लोकसभा सीटों के लिए सात से 14 मई के बीच नाॅमिनेशन किए जाएंगे. राज्य की महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव सु., घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज सु. सीट पर 1 जून को मतदान होगा.

सातवें चरण की सीटों पर 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 17 मई तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. उसके बाद चुनाव प्रचार शुरू होगा. पहली जून को मतदान करवाया जाएगा. इन 13 सीटों में सबसे चर्चित चुनाव वाराणसी का होगा. जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं तीसरी बार उम्मीदवार हैं. वह वर्ष 2014 से लगातार दो बार इस सीट से सांसद रहे. आगामी 13 मई को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो होगा और फिर 14 मई को वह नामांकन दाखिल करेंगे.

इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election : बसपा ने धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी का काटा टिकट, जानिए अब किसको मिला मौका

प्रधानमंत्री को चुनौती देने के लिए इंडिया गठबंधन ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को यहां मैदान में उतारा है. 2019 के पिछले चुनाव में अजय राय कांग्रेस के ही उम्मीदवार थे और वह तीसरे स्थान पर रहे थे. इस बार के चुनाव में भाजपा ने वाराणसी के नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार, चंदौली से केंद्रीय मंत्री डाॅ. महेंद्र पांडेय को तीसरी बार और अपने सहयोगी दल अपना दल एस की प्रमुख व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को मिर्जापुर से तीसरी बार प्रत्याशी बनाया गया है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक