सुजान सिंह, अमरवाड़ा (छिंदवाड़ा)। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पोनार में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। कमलनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि अमरवाड़ा ही नहीं जिले के आदिवासी अंचल के अंतिम छोर तक सड़क का निर्माण व विद्युतीकरण के काम किए गए। पेयजल व सिंचाई के लिए तालाब व जलाशय का निर्माण कराया गया ताकि किसान आर्थिक रूप से मजबूत बने। तभी ही तो किसान का बेटा शहर जाकर अच्छी पढ़ाई कर पाएगा। बता दें कि छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ चुनावी मैदान में हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि ‘पिछले 44 साल में मैंने जो विकास के काम कराये हैं वे सभी आप लोगों के सामने हैं। अमरवाड़ा में नवोदय विद्यालय, सौ बिस्तरों का अस्पताल, शासकीय विद्यालय एवं महाविद्यालय, अम्बुजा सीमेंट का स्किल सेंटर के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार से जोड़ा जा रहा है।
आगे भी बहुत कुछ करना शेष
पूर्व सीएम ने आगे कहा कि अमरवाड़ा व हर्रई विकासखंड को नरसिंहपुर नेशनल हाईवे से जोड़ने के साथ ही आंतरिक सड़कों का निर्माण, सौ बिस्तरों का अस्पताल, वनोपज को नई पहचान, हर्रई में 123 केवी का विद्युत स्टेशन, गौरपानी, पटनिया व कोहपानी सहित अन्य स्थानों पर जलाशय का निर्माण कराया गया। आंचल कुण्ड धाम का विस्तार हो या हर्रई से तामिया रोड का निर्माण, यह सबकुछ आप लोगों के सहयोग से ही पूर्ण हो पाया है। आगे भी बहुत कुछ करना शेष है जिसके लिए हम सभी एकजुट होकर साथ-साथ चलना होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक