Lok Sabha Election 2024. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में वोटिंग चल रही है. इस बीच कई गांवों में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. बताया जा रहा है कि सड़क, पुल और अन्य समस्याओं को लेकर लोगों में नाराजगी है.
उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 27.76 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा वोटिंग बाराबंकी में 30.60 फिसदी हुई है. सबसे कम मतदान लखनऊ में 22.11 प्रतिशत हुआ है. वहीं जालौन, बाराबंकी और कौशांबी जिले के कई गांवों में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है. जालौन के माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के जाएघा, मजरा कर्राह, मई और मुहब्बतपुर बूथ पर सन्नाटा पसरा हुआ है. यहां सड़क की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है.
इसे भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश में युवक ने BJP को दिया 8 बार वोट, Video वायरल होने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
कौशांबी लोकसभा क्षेत्र के कई गांवों के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. सिराथू विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुर और हिसामपुर माढ़ो गांव के लोगों ने सड़क समेत गांव की अन्य समस्या को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया है. अधिकारी ग्रामीणों की मान मनौवल में जुटे रहे, लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिली.
बाराबंकी जिले के दो गांव में विकास कार्यों को लेकर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है, जिसे लेकर हंगामा मचा है. रामनगर विधानसभा क्षेत्र के जमका गांव के मतदाताओं ने गांव में सड़क, पुलिया और गौशाला की मांग को लेकर मतदान नहीं करने की घोषणा कर दी है. इसलिए यहां मतदान प्रभावित है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक