पॉलिटिकल डेस्क। Lok Sabha Election Phase-1 Voting: लोकसभा चुनाव-2024 का आगाज हो गया है। आज पहले चरण के तहत 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। RSS चीफ मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) ने नागपुर में वोट डाला। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत सुबह 7 बजे ही पहुंचकर मतदान किया। बता दें की बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने इस सीट से विकास ठाकरे को मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (Congress leader P Chidambaram) ने तमिलनाडु की शिवगंगा सीट पर वोट डाला. तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर पहले चरण में वोटिंग हो रही है। कांग्रेस ने शिवगंगा से इस बार भी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को उम्मीदवार बनाया है।

BIG BREAKING: ED ने AAP विधायक को किया गिरफ्तार, वक्फ बोर्ड घोटाले में पूछताछ के बाद लिया हिरासत में

पीएम मोदी ने वोटर्स से की खास अपील

वहीं पहले चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने वोटर्स से वोटिंग की अपील की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा अपील है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं।

युवा वोटरो से अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें. लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है!

EVM-VVPAT: Supreme Court ने पूछा- ईवीएम UK-USA में बंद तो भारत में क्यों हो रहा इस्तेमाल, फिर EC ने दिया मजेदार जवाब

बता दें कि पहले चरण में 1600 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान पर हैं। इस चरण में नौ केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल की किस्मत भी दांव पर है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगी और शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। आज अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की 92 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग होगी। चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में 16.63 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं। इनमें 8.4 करोड़ पुरुष और 8.23 करोड़ महिला वोटर्स हैं। इनमें से 35.67 लाख वोटर्स ऐसे हैं, जो पहली बार वोट डालेंगे। जबकि, 20 से 29 साल की उम्र के मतदाताओं की संख्या 3.51 करोड़ है. इनके लिए 1.87 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।

CM केजरीवाल को मिले वर्क फ्रॉम जेलः हाई कोर्ट में दायर की गई याचिका, मांगी ये सुविधाएं

पहले चरण में इन दिग्गजों की साख दांव पर

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सर्बानंद सोनोवाल, किरेन रिजिजू, भूपेंद्र यादव, संजीव बालियान, जितेंद्र सिंह, अर्जुन राम मेघवाल, नितिश प्रमाणिक, कांग्रेस नेता गौरव गोगोई, डीएमके नेता कनिमोझी, तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई, कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ की सीटों पर वोटिंग होनी है।

हैक हो सकता है EVM! चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में दिया ये जवाब, फिर कोर्ट ने कह दी बड़ी बात