Lok Sabha Election Phase 6 Voting. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार को उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर शाम 6 बजे वोटिंग खत्म हो गई. यूपी में छठे चरण में सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही सीट के लिए मतदान हुआ. उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर 54.02 प्रतिशत मतदान हुआ है.
छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो मतदान शांतिपूर्ण रहा. आजमगढ़, लालगंज, जौनपुर, मछली शहर और भदोही में वोटिंग के दौरान आपसी झड़प की कुछ घटनाएं सामने आईं. वहीं, संत कबीर नगर के बेलहर के मंझरिया पठान गांव में केवटलिया बूथ पर मतदान करने जा रही 55 वर्षीय जलधारी देवी की मौत हो गई. वर्ष 2019 की तुलना में इस बार मतदान में कुछ कमी देखी गई. पिछले आम चुनाव में इन सीटों पर 54.49 प्रतिशत वोट पड़े थे. अंबेडकर नगर में सर्वाधिक 61.54 और फूलपुर में सबसे कम 48.94 प्रतिशत वोट पड़े. गैंसड़ी (बलरामपुर) उप निर्वाचन में 51.10 प्रतिशत मतदान हुआ.
इसे भी पढ़ें – Porn Video बनाता था महंत मुकेश, DVR में मिले 75 अश्लील वीडियो, पेन ड्राइव में हजारों महिलाओं का डाटा रखने की आशंका
वहीं, फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 343 पर हुए पुनर्मतदान के दौरान 73.99 प्रतिशत वोट पड़े. मतदान के इन आंकड़ों में आंशिक संशोधन की गुंजाइश है. छठे चरण की 14 सीटों पर शनिवार को मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही 162 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है. छठे चरण में पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, भोजपुरी फिल्म स्टर दिनेश लाल निरहुआ, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव, भाजपा सांसद जगदंबिका पाल सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक