Lok Sabha Election Phase 7 Voting. लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. वहीं उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर भी वोटिंग हो रही है. इन सीटों में पीएम नरेंद्र मोदी समेत 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. उत्तर प्रदेश में शाम 5 बजे तक 54 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे कम वोटिंग सालेमपुर में 50.21 प्रतिशत हुई. वहीं सबसे ज्यादा मतदान चंदौली में 58.19 फीसदी हुआ है.

जानिए शाम 5 बजे तक कहां पड़े कितने वोट-

  1. बलिया- 50.56 प्रतिशत
  2. बांसगांव- 50.06 प्रतिशत
  3. चंदौली- 58.19 प्रतिशत
  4. देवरिया- 54.13 प्रतिशत
  5. गाजीपुर- 53.53 प्रतिशत
  6. घोसी- 53.19 प्रतिशत
  7. गाेरखपुर- 52.53 प्रतिशत
  8. कुशीनगर- 56.04 प्रतिशत
  9. महराजगंज- 58.66 प्रतिशत
  10. मिर्जापुर- 55.83 प्रतिशत
  11. रॉबर्ट्सगंज- 54.25 प्रतिशत
  12. सालेमपुर- 50.21 प्रतिशत
  13. वाराणसी- 54.58 प्रतिशत

वाराणसी से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे PM मोदी

13 लोकसभा सीटों में से 11 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और 2 आरक्षित हैं. इस चरण के 13 लोकसभा क्षेत्रों में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (अजा), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, राबर्ट्सगंज (अजा) हैं. मोदी-योगी के गढ़ में होने वाली निर्णायक लड़ाई पर सभी की निगाहें लगीं हैं. यूपी की सबसे अहम वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं.

जानिए किस सीट पर कौन हैं आमने-सामने-

वहीं गोरखपुर की चर्चित सीट से भाजपा ने अभिनेता और मौजूदा सांसद रवि किशन को टिकट दिया है. उनका मुकाबला सपा नेता काजल निषाद से है. चंदौली सीट से केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय हैट ट्रिक लगाने के इरादे से मैदान में हैं. मीरजापुर से दो बार सांसद रह चुकी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का मुकाबला सपा के रमेश बिंद से है. गाजीपुर की लड़ाई भी रोचक है. सपा ने यहां से मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी को टिकट दिया है. अफजाल ने पिछले चुनाव में बसपा के टिकट पर इस सीट से जीत हासिल की थी.

घोसी सीट पर सबसे अधिक 28 उम्मीदवार

अंतिम चरण में सबसे अधिक 28 उम्मीदवार घोसी सीट पर हैं जबकि सबसे कम सात-सात उम्मीदवार वाराणसी व देवरिया में हैं. वहीं, महाराजगंज व बांसगांव में आठ-आठ, कुशीनगर व सलेमपुर में नौ-नौ, गाजीपुर, मीरजापुर व चंदौली में 10-10, राबर्ट्सगंज में 12 और गोरखपुर व बलिया सीट से 13-13, प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 2,50,56,877 मतदाता करेंगे. इनमें 1,33,10,897 पुरुष, 1,17,44,922 महिला और 1058 थर्ड जेंडर हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक