Lok Sabha Election Phase 7. लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए 1 जून को सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 संसदीय सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर भी मतदान होगा. वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गोरखपुर से भोजपुरी स्टार रवि किशन समेत कई दिग्गज चुनावी मैदान पर हैं.
सातवें चरण में वाराणसी, मिर्जापुर, घोसी, बलिया, गाजीपुर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, सलेमपुर, चंदौली और राबर्ट्सगंज में 1 जून को वोटिंग होगी. वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं. पीएम मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं इस सीट पर कांग्रेस ने अजय राय को मैदान पर उतारा है. अब सारे देश की निगाहें इस संसदीय सीट पर लगी हैं.
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से तीसरी बार चुनाव लड़ रही हैं. अपना दल सोनेलाल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को सहयोगी दल भाजपा से एक सीट राबर्टसगंज सीट भी मिली है. उन्हें खुद अपनी सीट तीसरी बार जीतने के लिए इम्तहान देना है तो दूसरी सीट भी जीताने की जिम्मेदारी भी है.
इसे भी पढ़ें – PM मोदी बोले- पूरा आरक्षण धर्म के आधार पर मुसलमान को देने की कोशिश में लगे हैं इंडि गठबंधन के लोग
वहीं योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर के लिए घोसी सीट का चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बना है. अपने बेटे अरविंद राजभर को जिताने के लिए उन्होंने एड़ी चोटी जोर लगा रखा है. रघुराज प्रताप सिंह ने अपने इलाके से बाहर अब मिर्जापुर में भी अपनी सियासी धमक सुनाने की तैयारी की है.
मुख्तार अंसारी के निधन के बाद उससे उपजी सहानुभूति का लाभ घोसी, गाजीपुर व बलिया तक पड़ सकता है. इसी असर की उम्मीद में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी उत्साहित हैं. गाजीपुर में मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी खुद ही प्रत्याशी हैं तो राजीव राय घोसी में सपा से चुनाव लड़ रहे हैं. बलिया से सपा के सनातन पांडेय को भी इसका लाभ मिलने की उम्मीद है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक