Rajasthan News: लोकसभा चुनाव-2024 के तहत द्वितीय चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए गुरूवार को 125 प्रत्याशियों द्वारा 161 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए। अब तक 216 प्रत्याशियों ने 304 नामांकन प्रस्तुत किए हैं। बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए गुरूवार को 5 प्रत्याशियों ने 5 नामांकन पत्र प्रस्तुत किया, यहां अब तक 6 प्रत्याशियों ने नामंकन किया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि द्वितीय चरण के लिए गुरूवार को टोंक-सवाईमाधोपुर, जोधपुर तथा बाड़मेर से 9-9 प्रत्याशी, अजमेर से 10, पाली से 11, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा से 12, कोटा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 13, जालोर से 19, राजसमंद से 8, बांसवाड़ा 6, झालावाड़-बारां 4 एवं उदयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 3 प्रत्याशी ने नामांकन किया है।
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रवार अब तक कुल प्रत्याशी (कुल नामांकन)
- टोंक-सवाई माधोपुर: 16 (20)
- अजमेर: 17 (23)
- पाली: 17 (23)
- जोधपुर: 18 (25)
- बाड़मेर: 20 (30)
- जालोर: 29 (41)
- उदयपुर: 8 (15)
- बांसवाड़ा: 8 (10)
- चित्तौड़गढ़: 22 (30)
- राजसमंद: 13 (18)
- भीलवाड़ा: 16 (26)
- कोटा: 25 (31)
- झालावाड़-बारां: 7 (12)
अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल किए गए नाम निर्देशन पत्र, शपथ-पत्र एवं अन्य जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://affidavit.eci.gov.in/ पर देखी जा सकती है।
दूसरे चरण के लिए सबसे ज्यादा 29 प्रत्याशियों ने 41 नामांकन जालोर लोकसभा क्षेत्र से इसके बाद कोटा से 25 प्रत्याशियों ने 31 नामांकन पत्र जमा कराये हैं। साथ ही, झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र से सबसे कम 7 प्रत्याशियों ने 12 नामांकन पत्र जमा कराए हैं। प्रथम चरण के लिए जयपुर ग्रामीण से 17 प्रत्याशियों ने 24 नामांकन पत्र जमा किए थे। प्रथम चरण में कुल 131 प्रत्याशियों ने 179 नामांकन पत्र जमा किए थे, संवीक्षा के दौरान 124 प्रत्याशियों के 166 नामांकन विधिमान्य पाए गए। 7 प्रत्याशियों के 13 नामांकन जांच के दौरान खारिज कर दिए गए। लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 345 प्रत्याशियों ने नामांकन किया जिसमें से संवीक्षा और नाम वापसी के बाद कुल 249 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था।
13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 26 को है मतदान
दूसरे चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में 26 अप्रैल को मतदान होगा। मतदान की अवधि सुबह 7 बजे से 6 बजे तक रहेगी। 4 अप्रैल तक नामांकन किए जा सकेंगे। 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतगणना 4 जून को होगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rajasthan News: चिकित्सा विभाग में 4088 पदों पर नियुक्ति के आदेश जारी
- Rajasthan Crime news: धौलपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, आरोप दहेज में चाहिए थी भैंस और 50 हजार कैश
- Today’s Top News: मुठभेड़ में ढेर नक्सलियों के शव लेकर पहुंची जवानों की टुकड़ी, बैगा आदिवासियों के नाम पर 50 लाख का फर्जीवाड़ा, न्यायधानी में वाटर पाइप लाइन फटने से बाजार पानी में डूबा, इंटर्नशिप कर रही MBBS की छात्रा ने किया सुसाइड, गुरु घासीदास नेशनल पार्क में बाघ के बाद तेंदुए की संदिग्ध मौत…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- Badrinath Dham Closed: बदरीनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, चारधाम की यात्रा का हुआ समापन
- Jharkhand Election 2024: तेजस्वी यादव झारखंड चुनाव प्रचार में लेकर गए लालू का खास संदेश; बीजेपी पर भी किया हमला, बोले-बिना दूल्हा के बारात लेकर निकले हैं