Lok Sabha Elections 2024. आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के शोर-शराबे के बीच भाजपा सांसद बृजभूषण को लेकर चर्चा तेज हो गई है. भाजपा ने यूपी में 51 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, लेकिन कैसरगंज समेत 29 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है. बता दें कि बीजेपी की पहली लिस्ट में मौजूदा सांसदों को ही टिकट दिया गया है. वहीं बहुत जल्द ही बीजेपी की दूसरी लिस्ट भी जारी होगी और माना जा रहा है कि बीजेपी की दूसरी लिस्ट में कई सांसदों के नाम काटे जा सकते हैं.

बताया जा रहा है कि दूसरी सूची में कैसरगंज लोकसभा सीट के सांसद बृजभूषण शरण सिंह का भी टिकट कट सकता है. बता दें कि बृजभूषण पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. आरोपों के बाद इस सीट पर बीजेपी किसी दूसरे चेहरे को टिकट दे सकती हैं. इस सीट पर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पिछले तीन चुनावों से जीतते आ रहे हैं और इस सीट पर उनका दबदबा है, लेकिन यौन उत्पीड़न का आरोप लगने पर बृजभूषण का टिकट कटने की अटकलें लगाई जा रही है.

इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Elections: भाजपा ने फतेहपुर सीकरी से राजकुमार चाहर को दोबारा दिया मौका, इस सीट पर BJP विधायक के बेटे ही बढ़ा सकते हैं मुश्किल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार बीजेपी कैसरगंज से बृजभूषण सिंह की जगह अवध ओझा को टिकट दे सकती है. बता दें कि अवध ओझा सर पेशे से टीचर हैं. अवध ओझा यूपीएससी के बच्चों को पढ़ाते हैं. ऐसी खबरें आने की वजह है, अवध ओझा की वायरल फोटो. इस वायरल फोटो में बीजेपी के नेता और यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य बीजेपी के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा और अवध ओझा एक साथ दिख रहे हैं. जिसके बाद राजनीति के गलियारों में चर्चा तेज हो गई है.

इसे भी पढ़ें – अश्लील Video वायरल होने के बाद इस BJP सांसद ने चुनाव लड़ने से किया था इंकार, जानिए कहां से और कितने बार रह चुके हैं MP

बता दें कि ये वहीं सीट है जहां से पिछले दिनों विवादों में घिरे भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह चुनाव लड़ते हैं. वहीं सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि भाजपा, कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट सकती है. इस सीट से फेसम टीचर अवध ओझा को मैदान में उतार सकती है. हालांकि, इस पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक