Lok Sabha Election Result. उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को 80 में 37 सीटें मिलीं हैं और सपा के साथ गठबंधन में कांग्रेस को 6 सीटें मिली हैं. वहीं सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लोकसभा चुनाव 2024 में कन्नौज सीट से बड़ी जीत हासिल हुई है. बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में अखिलेश ने मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने में सफलता पाई. वह उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में दिखे.
इस लोकसभा चुनाव में आखिरी समय में उन्होंने कन्नौज लोकसभा सीट से उतरकर चुनावी मैदान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इसका असर यूपी के चुनावी मैदान में समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन ने 43 सीटों पर जीत दर्ज की. हालांकि, लोकसभा चुनाव में की जीत के बाद इस बात पर चर्चा चल रही है कि अखिलेश कौन सी सीट छोड़ेंगे. अखिलेश यादव अगर कन्नौज लोकसभा सीट को अपने पास रखते हैं तो उन्हें उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्यता छोड़नी होगी. ऐसे में मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर उप चुनाव होगा.
इसे भी पढ़ें – Shravasti Election Results 2024: सपा के राम शिरोमणि वर्मा जीते, बीजेपी के साकेत मिश्रा को इतने वोटों से दी मात
अखिलेश यादव के दिल्ली जाने की स्थिति में समाजवादी पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरअसल, यूपी चुनाव 2022 से पहले प्रदेश के राजनीतिक मैदान में डेरा डालने वाले अखिलेश यादव ने पैर जमाना शुरू किया. लोगों को सुना. कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें की. इसका प्रभाव रहा कि यूपी चुनाव 2017 में महज 47 सीटों पर सिमटने वाली सपा 2022 के चुनाव में 111 सीटों के आंकड़े तक पहुंच गई. इसके बाद इस लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में सपा ने 37 सीट पर जीत हासिल की है. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में सपा को मात्र 5 सीटें ही मिलीं थीं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक