Lok Sabha Election Result. उत्तर प्रदेश की सीटों पर मतगणना जारी है. धीरे-धीरे सभी सीटों के परिणाम आ रहे हैं. यूपी में सपा और कांग्रेस को भारी बढ़त मिली है. कांग्रेस ने अमेठी, रायबरेली, सीतापुर और सहारनपुर में जीत हासिल की है. इसको लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने खशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि यूपी की जनता पर मुझे गर्व है.
यूपी में सपा और कांग्रेस का गठबंधन भाजपा को भारी पड़ गया. इस बीच कांग्रेस महसचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश की जनता को बधाई दी. उन्होंने कहा, “यूपी की जनता के बहुत विवेक दिखाया है. उत्तर प्रदेश की जनता को बधाई. मुझे सबसे ज्यादा गर्व यूपी की जनता पर है.”
इसे भी पढ़ें – Saharanpur Election Result : कांग्रेस के इमरान मसूद जीते, भाजपा के राघव लखन पाल को दी करारी शिकस्त
बता दें कि देश में एनडीए को भले ही बहुमत मिलता दिख रहा है, लेकिन इंडिया गठबंधन ने कई राज्यों में बढ़त बना ली. उत्तर प्रदेश में बीजेपी को जबरदस्त नुकसान होता नजर आ रहा है. रुझानों में उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 44 सीट इंडिया गठबंधन के पक्ष में जाता दिख रहा है. वहीं यूपी में एनडीए को 36 सीट और अन्य को एक सीट मिलता दिख रहा है.
देखिए वीडियो-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक