lok-sabha-election-results-2024 -live-bjp-congress-india-nda- इस बार दिल्ली की सात लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप)-कांग्रेस गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला था. ‘आप’ और कांग्रेस ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल हैं और दोनों दल दिल्ली में पहली बार गठबंधन करके चुनाव लड़ रहे थे. इसके तहत ‘आप’ ने चार और कांग्रेस ने तीन सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

 दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर हो रही मतगणना में दो सीटों पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस आगे चल रही है. दक्षिण दिल्ली से जहां ‘आप’ प्रत्याशी साहिराम पहलवान आगे चल रहे हैं, वहीं उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी को पीछे छोड़ दिया है.

चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश अग्रवाल आगे

पुरानी दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश अग्रवाल आगे चल रहे हैं. उन्होंने भाजपा के प्रवीण खंडेलवाल को पीछे छोड़ दिया है.

सोमनाथ भारती ने बांसुरी स्वराज को पीछे छोड़ा

नई दिल्ली लोकसभा सीट पर शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार सोमनाथ भारती आगे चल रहे हैं. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज को पीछे छोड़ दिया है. बांसुरी स्वराज मतगणना स्थल पर पहुंच गई हैं. उन्होंने अभी इस पर किसी तरह की टिप्पणी करने से मना किया है.