Dumka Lok Sabha Election Result 2024: झारखंड के दुमका लोकसभा में सुबह से मतगणना जारी है. इस समय मिल रहे रुझानों से जेएमएम प्रत्याशी नलिन सोरेन की जीत तय नजर आ रही है. उन्होंने भाजपा की सीता सोरेन को 13000 से अधिक मतों से पीछे छोड़ दिया है. बता दें दुमका में 73.87 प्रतीशत मतदाताओं ने वोट दिए हैं.

देश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान 19 अप्रैल से शुरू हुआ और 1 जून तक 7 चरणों में संपन्न हुआ. वहीं झारखंड में 4 चरणों में 14 लोकसभा सीटों में मतदान हुआ. आज सुबह से ही राज्य की 14 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान की गिनती शुरु हो गई है. सभी प्रत्याशीयों और वोटरों की निगाहें मतगणना के आंकड़ों पर टिकी हुई है.

बता दें, प्रदेश में कुल 2.58 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 1.7 करोड़ मतदाताओं ने वोट दिये हैं. यानी चार चरणों में राज्य के कुल 66.19 प्रतीशत मतदाताओं ने वोट डाले हैं. झारखंड के 14 लोकसभा सीटों पर 244 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया है, जिसका फैसला आज सामने आने वाला है.

झारखंड में अलायंस के साथ चुनावी मैदान में पार्टियां

राज्य की 14 लोकसभा सींटों पर भाजपा नेतृत्व वाली NDA गठबंधन और कांग्रेस नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है. झारखंड में कांग्रेस ने जेएमएम, आरजेडी और माले के साथ मिलकर चुनावी मैदान में पूरे 14 प्रत्याशी उतारे हैं. वहीं भाजपा ने गिरिडीह से आजसू पार्टी के नेता चंद्रप्रकाश चौधरी को अपना समर्थन दिया है। सभी सीटों पर दोनों गठबंधनों के प्रत्याशियों के विवरण कुछ इस प्रकार हैं(Lok Sabha Election Result 2024).

झारखंड के हॉट सीटों पर सबकी नजर

राज्य के दुमका, गोड्डा, खूंटी और रांची जैसी हाईप्रोफाईल सीटों पर सबकी नजर रहने वाली है. वहीं दुमका लोकसभा क्षेत्र जो कि जेएमएम का गढ़ माना जाता है. यहां इस बार यहां शिबू सोरेन के परिवार की अंतर्कलह खुल कर सामने आ गई है। परिवार की बड़ी बहु सीता सोरेन ने परिवार के खिलाफ जाकर बीजेपी से चुनाव लड़ रही है(Lok Sabha Election Result 2024).

चार चरणों में हुआ मतदान (Lok Sabha Election Result 2024)

 झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव  चौथे, पांचवे, छहवें और सातवें चरण में मतदान संपन्न हुई. 

  • चौथे चरण में 13 मई को  सिंहभूम, खूंटी, लोहरदग्गा और पलामू सीट पर वोटिंग हुई. 
  • पांचवे चरण में 20 मई को तीन सीट चतरा, कोडरमा और हजारीबाग पर मतदान हुआ. 
  • छठवें चरण में 25 मई को रांची, धनबाद, जमशेदपुर और गिरिडीह सीट के लिए वोटिंग हुई. 
  • आखिर में सातवें चरण में 1 जून को गोड्डा, दुमका और राजमहल में वोटिंग संपन्न हुई.