Delhi Election Results 2024  Live : दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर हो रही मतगणना के शुरुआती रुझानों में अब बाजी पलट गई है. चुनाव आयोग के रुझानों में भाजपा सभी सीटों पर आगे चल रही है, जबकि एक सीट पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है. दिल्ली में वोटों की गिनती के लिए सात मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है जो अंतिम परिणाम आने तक जारी रहेगी. राजधानी में इस बार सातों लोकसभा सीटों के लिए बीते माह 25 मई को 89.21 लाख से अधिक मतदाताओं ने मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लिया. वोटों की गिनती के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर क्या है BJP का हाल

उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार से 26691 वोट से आगे निकल गए हैं. मनोज तिवारी को अब तक 122445 वोट मिले हैं, जबकि कन्हैया कुमार 95754 वोटों के साथ दूसरे नंबर हैं.

DELHI
Parliament ConstituencyLeading CandidateTotal VotesMargin
North-East Delhi(2)MANOJ TIWARI (BJP)16353445341
East Delhi(3)HARSH MALHOTRA (BJP)925974559
New Delhi(4)BANSURI SWARAJ (BJP)8949413308
North-West Delhi(5)YOGENDER CHANDOLIYA (BJP)13510954691
West Delhi(6)KAMALJEET SEHRAWAT (BJP)16363433262
South Delhi(7)RAMVIR SINGH BIDHURI (BJP)16740917917
Chandni Chowk(1)PRAVEEN KHANDELWAL974081830

पश्चिमी दिल्ली सीट पर BJP 31315 वोट से आगे

पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर भाजपा की कमलजीत सहरावत अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार महाबल मिश्रा से 31315 वोट से आगे चल रही हैं. कमलजीत को अबतक 133322 वोट मिले हैं, जबकि महाबल मिश्रा 102007 वोटों के साथ दूसरे नंबर हैं.