lok sabha  Election Results 2024: चांदनी चौक लोकसभा चुनाव परिणाम आज आने वाले हैं. पुरानी दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट भी इस बार एक हॉट सीट बन गई है. भाजपा ने इस बार चांदनी चौक लोकसभा सीट से दो बार सांसद और पूर्व केंद्रीय रहे डॉ. हर्षवर्धन का टिकट काटकर कारोबारी नेता प्रवीण खंडेलवाल पर दांव लगाया है. वहीं, कांग्रेस ने अपने भरोसेमंद पूर्व सांसद और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रहे जय प्रकाश अग्रवाल को मैदान में उतारा है. बनिया समाज से आने वाले खंडेलवाल बनाम अग्रवाल की इस सियासी लड़ाई के जरिये दोनों ही दलों ने जातीय समीकरणोंं को साधने की पूरी कोशिश की है.

चांदनी चौक दिल्ली की सबसे छोटी लोकसभा सीट है. चांदनी चौक सीट के अंतर्गत आदर्श नगर, शालीमार बाग, शकूर बस्ती, त्रिनगर, वजीरपुर, मॉडल टाउन, सदर बाजार, चांदनी चौक, मटियामहल और बल्लीमारान जैसे कुल 10 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इनमें मटियामहल और बल्लीमारान जहां मुस्लिम बहुल इलाके हैं. वहीं, सदर बाजार, चांदनी चौक मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र हैं. 2024 के इस चुनाव में चांदनी चौक सीट पर कुल 16,09730 मतदाता हैं. इनमें 8,66,127 पुरुष मतदाता, 7,43,443 महिला मतदाता और 160 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. साल 2019 में यहां कुल 15,62283 मतदाता थे. 

DELHI
Parliament ConstituencyLeading CandidateTotal VotesMargin
North-East Delhi(2)MANOJ TIWARI (BJP)16353497527
East Delhi(3)HARSH MALHOTRA (BJP)9259721604
New Delhi(4)BANSURI SWARAJ (BJP)8949431495
North-West Delhi(5)YOGENDER CHANDOLIYA (BJP)135109119253
West Delhi(6)KAMALJEET SEHRAWAT (BJP)16363489305
South Delhi(7)RAMVIR SINGH BIDHURI (BJP)16740972174
Chandni Chowk(1)PRAVEEN KHANDELWAL9740833907

चांदनी चौक लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल 211723 वोटों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं. प्रवीण खंडेलवाल 211723 वोटों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल अब 30 हजार वोट से पीछे हो गए हैं. उन्हें अब तक 181631 मिले हैं.