लखनऊ। Lakhimpur Kheri Lok Sabha seat: उत्तर प्रदेश की बहु चर्चित लोकसभा सीट लखीमपुर खीरी में चौथे चरण के तहत 13 मई को वोटिंग हुई थी। इस सीट पर बीजेपी के अजय मिश्रा टेनी, समाजवादी पार्टी से उत्कर्ष वर्मा और बहुजन समाज पार्टी से अंशय सिंह कालरा उर्फ रॉकी के बीच मुकाबला है। इस बार इस सीट पर 64.73 प्रतिशत फीसदी मतदान हुए।
लखीमपुर खीरी लोकसभा सीट के अंतर्गत 5 विधानसभा सीट आते हैं। इस सीट से बीजेपी से केंद्रीय मंत्री अयज मिश्रा टेनी मैदान में हैं। जो कि दो बार के सांसद रहे चुके हैं। वर्तमान में अजय मिश्रा इसी सीट से सांसद हैं। 2019 में इन्हें 6 लाख 9 हजार 589 वोट मिले थे और उन्होंने सपा प्रत्याशी डॉ. पूर्वी वर्मा को हराया था।
आमगढ़ में मतगणना शुरू, सपा प्रत्याशी धमेंद्र यादव चल रहे भाजपा से आगे
अजय मिश्रा टेनी का नाम लखीमपुर खीरी हिंसा कांड में काफी चर्चित रहा है, क्योंकि 3 अक्टूबर 2021 को नए कृषि कानूनों के विरोध में उतरे किसानों पर इनके बेटे आशीष मिश्रा ने कार चढ़ा दिया था। जिसमें 8 किसानों की दर्दनाक मौत हो गई थी।
लखीमपुर खीरी सीट से जुड़ा इतिहास
इस सीट पर 1957 में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी ने जीत दर्ज की थी। 1962 से 71 तक कांग्रेस के खाते में सीट आई। 1977 में जनता पार्टी का कब्जा रहा। 1980 से 89 तक फिर कांग्रेस को जीत मिली। 1991 से 96 तक बीजेपी ने इस सीट पर खाता खोला। 1998 से 2004 में समाजवादी पार्टी ने कब्जा जमाए रखा। 2009 में कांग्रेस को जीत मिला। 2014 से अब तक बीजेपी का इस सीट पर दबदबा बनाए रखा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक