लखनऊ– लोकसभा चुनाव 2019 के रुझान में बीजेपी को ऐतिहासिक बहुमत मिलती दिख रही है. भाजपा अकेले 300 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं वीवीआईपी सीट अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी स्मृति ईरानी से पीछे चल रहे हैं. 11वें राउंड की गिनती हो चुकी है, जिसमें स्मृति ईरानी 19000 वोटों से आगे है.
वहीं मध्यप्रदेश के भोपाल सीट से दिग्विजय सिंह चुनाव गए. दिल्ली में भी शीला दीक्षित को पराजय झेलनी पड़ी हैं.
बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दक्षिण भारत के केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं. जहां के रूझानों उन्हें बढ़त मिल रही है. जहां पर राहुल गांधी की जीत लगभग तय है.