नई दिल्ली- लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा कार्यालय पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने मोदी का फूल बरसा कर स्वागत किया. इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीत के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. अमित शाह कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. लाइव देखने के लिए लिंक क्लिक करें.
देखिए लाइव वीडियो-
https://www.facebook.com/narendramodi/videos/456001515165422/UzpfSTEyNDAzNTY3ODE0MTI2NTo0NTY2Nzk3MTgyMTAxOTE/