रवि गोयल, जांजगीर-चांपा. जांजगीर-चांपा लोकसभा से पिछड़ने पर कांग्रेस प्रत्याशी रवि परसराम भारद्वाज ने ईवीएम पर ठीकरा फोड़ा है. उन्होंने कहा कि ईवीएम में गड़बड़ी होने की आशंका है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग में गड़बड़ी की शिकायत की थी. हमको आशंका थी कि ये लोग कुछ जगहों पर गड़बड़ी करेंगे.
हार होने पर रवि भारद्वाज ने कहा कि कई चरणों की गिनती बची हुई है. निश्चित रूप से हम लोग पीछे है. हमको उम्मीद है कि जैसे-जैसे गिनती बढ़ेगी हमें बढ़त मिलेगी.
बड़े विधानसभा जैसे कसडोल, बिलाईगढ़ में हमने लोग लीड पर है. जैजैपुर में काउंटिंग खत्म हो गया है. वहां पर हमने बढ़त बनाई है. विधानसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा, अकलतरा और सक्ती में पीछे रहे.
आगे उन्होंने कहा कि कमियां कही नहीं रही, कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है. अभी का परिणाम आश्चर्यजनक है. कांग्रेस की जो भी ये स्थिति है कांग्रेस के बड़े नेता समीक्षा करेंगे.
बता दें कि जांजगीर-चांपा लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी गुहाराम अजगल्ले ने 80 हजार 950 वोटों से आगे है. जानकारी के मुताबिक अभी गिनती जारी है.
देखिए वीडियो-