Lok Sabha Election 2024. कुशीनगर लोकसभा सीट के लिए हो रहे नामांकन के चौथे दिन समाजवादी पार्टी से अजय प्रताप ने 02 सेट में नामांकन दाखिल किया. वहीं नामांकन दाखिल के बाद उदित नारायण इंण्टर मिडियट कालेज में जनसभा का आयोजन किया गया. उसमें सपा प्रत्याशी अजय सिंह ने कहा की समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो कुशीनगर में बंद चीनी मिल चलवाने का काम करेंगे.

सपा नेता व पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर हैं, लेकिन विपक्ष के नेताओं को केवल परेशान किया जा रहा है. वहीं सपा नेता डॉ. परशुराम पटेल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में भाजपा को हटाने की लहर चल रही है, क्योंकि भाजपा सरकार में युवा बेरोजगार तो ग्रामीण महिलाएं महंगाई से आज परेशान है, किसान बढ़ते खाद बीज के दामों से त्रस्त हैं. इसलिए इंडिया गठबंधन को लोग वोट देने का काम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – UP LOKSABHA ELECTION : गोरखपुर में रवि किशन ने रूद्राभिषेक कर भरा नामांकन, कहा- काशी के बाद यही हॉट सीट

कुशीनगर में एक मौका मिला इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी को भारी मतों से दिल्ली भेजने का काम करें. कार्यक्रम में अनुरूद सिंह बड़े, रामानंद सिंह अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हाटा, रामप्रताप सिंह ( पूर्व ग्राम प्रधान ), पवन पटेल, मारकंडेय यादव, भोलू सिंह, सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक