रायपुर. पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद के खिलाफ भारत सरकार के चल रहे अभियान के साथ लोकसभा चुनाव के समय को लेकर पनप रही आशंका को दूर करते हुए चुनाव आयोग ने शुक्रवार को स्पष्ट किया की तय समय पर ही चुनाव होंगे.

गौरतलब है कि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर आतंकवादी द्वारा किए गए हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद 27 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था. इसके अगले दिन पाकिस्तान ने भारत पर अपने विमानों से हमला करने का प्रयास किया था. जवाबी कार्रवाई में भारतीय वायुसेना ने अपने एक विमान खो दिया, वहीं दुर्घटनाग्रस्त विमान के पायलट अभिनंदन वर्थमान पाकिस्तान ने अपने कब्जे में ले लिया था.

इन घटनाक्रमों की वजह से लोकसभा चुनाव के आगे बढ़ने की आशंका पनपने लगी थी, इसे शुक्रवार को दूर करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि लोकसभा चुनाव अपने समय पर ही होंगे. चुनाव आयोग इसके लिए पूरी तरह तैयार है. माना जा रहा है कि 5 मार्च तक चुनाव की घोषणा की जा सकती है.