रायपुर। लोकसभा चुनाव 2019 में जीत का चौका लगाने वाले कैडीडेट्स के नाम सामने आने लगे हैं. बीजेपी के नेतओं ने उम्मीद से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन चुनाव में किया है. लोकसभा चुनाव का रूझान जारी है.

चौकाने वाले आकंड़े सामने आ रहे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से रूझानों में पीछे चल रहे हैं.

चौथे राउंड की मतगणना में बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी 8772 वोटों से आगे चल रही है.

बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दक्षिण भारत के केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं.  जहां के रूझानों उन्हें बढ़त मिल रही है. जहां पर राहुल गांधी की स्थिति मजबूत दिख रही है.

बीजेपी और कांग्रेस अपनी साख की लड़ाई लड़ रही हैं, लेकिन जिस तरह से बीजेपी के पक्ष में रूझान आ रहे हैं वो सबको हैरान करने वाले हैं. एनडीए 344 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं तो वहीं यूपीए 91 सीटों पर आगे हैं.