रायपुर। देश की सबसे चर्चित लोकसभा सीटों में शुमार वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शानदार जीत दर्ज हुई है. पीएम मोदी ने साढ़े तीन लाख वोटों से जीत का परचम लहराया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ वाराणसी में जीत का जश्न शुरू हो गया है. लोग सड़कों पर नाचते नजर आ रहा हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. रुझानों में वाराणसी सीट पर पीएम मोदी की शानदार जीत सामने आ चुकी है.
गौरतलब हो कि 2014 के लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी ने 5 लाख 81 हजार 22 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी.लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ एनडीए को अकल्पनीय नतीजे जो सामने आ रहे हैं उसने सबको चौंका दिया है लोकसभा चुनाव 2019 के रूझान जारी है. लोकसभा चुनाव 2019 में जीत का चौका लगाने वाले कैडीडेट्स के नाम सामने आने लगे हैं. एनडीए 345 पर आगे हैं.यूपीए 95 सीटों पर आगे है.