नई दिल्ली- भाजपा केद्रीय चुनाव समिति की बैठक पार्टी कार्यालय में शुरू हो गई है. बैठक में छत्तीसगढ़ समेत पहले व दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हो रही है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बीजेपी आज 100 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है.
भाजपा ने छत्तीसगढ़ के मौजूदा 10 सांसदों की टिकट काटने की रणनीति बनाई है. अब देखने वाली बात है अब किन नये चेहरों पर पार्टी दांव लगाती है. वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह को लड़ाया जाता है या नहीं, इसका भी खुलासा होगा.
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, संगठन मंत्री रामलाल, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरूण जेटली, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलौत, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, सहित तमाम बड़े नेता मौजूद हैं. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश संगठन प्रभारी पवन साय मौजूद हैं.