लखनऊ- लोकसभा चुनाव अंतिम चरण में है. इस दौरान सोशल मीडिया में सियासी वीडियो और तस्वीर खूब वायरल हुई. मीडिया में नेताओं की बयानबाजी को लेकर खूब हो हल्ला मचा. इस बीच सोशल मीडिया में एक पीली साड़ी वाली महिला चुनाव अधिकारी की तस्वीर वायरल हो गई, जिसने उसे सेलिब्रेटी बना दिया. लोग तस्वीर पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे थे. कोई इसे जयपुर की तो कोई कानपुर की बता रहे थे. लेकिन हकीकत जानकार हर कोई दंग रह गए. दरअसल यह महिला लखनऊ की है.
लोग कमेंट कर थे कि महिला अधिकारी की ड्यूटी जयपुर के कुमावत स्कूल में लगी थी. महिला अधिकारी की खूबसूरती की वजह से बूथ पर 100 प्रतिशत मतदान हुआ.
पड़ताल करने पर पता चला कि जिस बसों के पास वह महिला खड़ी थी उन पर लिखे फोन नंबर के एसटीडी कोड लिखा था. इस आधार पर यह निश्चत हो गया कि यह महिला लखनऊ की है, लेकिन बहुत से सवाल ऐसे थे कि जिनके जवाब लोगों को नहीं मिल रहे थे. क्योंकि जिस तेजी के फोटो वायरल हुआ उससे जिज्ञास हर एक मन में थी. हर कोई जानना चाहता था कि आखिर यह महिला कौन है, कहां की है और क्या करती है.
शुरुआत में महिला का नाम नलिनी सिंह बताया जा रहा था लेकिन हकीकत में इनका नाम रीना द्विवेदी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रीना लखनऊ के पीडब्ल्यूडी विभाग में कनिष्ठ सहायक के रूप में कार्यरत हैं.
यह तस्वीर पांचवें चरण के मतदान के एक दिन पहले यानी 5 मई की है. रीना की ड्यूटी लखनऊ के नगराम में बूथ नंबर 173 पर लगी थी.
मीडिया से बात करते हुए रीना ने बताया कि एक पत्रकार ने उनकी तस्वीर ली थी, जिसे सोशल में वायरल कर दिया. इसमें कई सकारात्मक तो कई नकारात्मक बातें कही जा रही है. बूथ पर 100 प्रतिशत नहीं, बल्कि 70 प्रतिशत मतदान हुआ है.