Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग की ओर लोकसभा चुनावों का शेड्यूल जारी करते ही जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं. जिले में 13 मई को वोट डाले जाएंगे. 21,041 वोटर्स पहली बार वोटिंग कर अपनी पसंद का सांसद चुनेंगे. मतदाता सूची में 11,717 पुरुष व 9,321 महिला मतदाताओं को जोड़ा गया है. जिले में 14 लाख से ज्यादा वोटर्स अपने मताधिकार प्रयोग करेंगे. जिला प्रशासन ने मतदान के दौरान बूथ पर पेयजल, छाया के साथ ही अन्य प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं. पोलिंग बूथ पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप सहित अन्य प्रबंध किए जा रहे है. जिले के 1576 मतदान बूथों पर पेयजल, छाया, अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रहीं हैं.

एक जिला और चार लोकसभा क्षेत्र में दखल

कहने को कानपुर देहात एक जिला है और यहां चार विधानसभा क्षेत्र हैं. लेकिन चारों विधानसभा क्षेत्र चार अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में बंटे हुए हैं और वह भी अलग-अलग जिले से संबंधित. इस वजह से जिले के विकास के लिए कोई भी सांसद सीधी जिम्मेदारी नहीं लेना चाहता है. कानपुर देहात में रनियां और जैनपुर इंडस्ट्रियल एरिया काफी बड़ा है और यहां तमाम बड़े-बड़े उद्योग हैं फिर भी विकास को गति नहीं मिल पा रही है.

वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने पर किया गया फोकस

पिछले लोकसभा चुनाव में जहां मतदान कम हुआ था वहां पर जिला प्रशासन की ओर से विशेष जोर दिया जा रहा है. जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र में 21041 मतदाता पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 18 से 19 साल आयु वर्ग में इस बार 11717 पुरुष व 9321 महिला मतदाता सूची में शामिल किए गए हैं. वहीं तीन थर्ड जेंडर को भी मतदाता सूची में जोड़ा गया है. सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत पांडेय ने बताया कि इस बार 21041 युवा मतदाताओं को सूची में जोड़ा गया है. मतदान फीसद बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन की ओर से किया जाएगा.